ऑफिस में दिन-रात मेहनत करने के बावजूद अगर प्रमोशन नहीं मिल रहा या काम की सराहना नहीं हो रही, तो ये सिर्फ आपकी परफॉर्मेंस का मामला नहीं हो सकता। कई बार ऐसी छोटी-छोटी बातें भी तरक्की में रुकावट बन जाती हैं, जिन पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता।
वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार, हमारे ऑफिस बैग में रखी कुछ चीजें निगेटिव एनर्जी फैलाती हैं, जो हमारे काम के परिणामों पर असर डाल सकती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि मेहनत का पूरा फल मिले और करियर में लगातार ग्रोथ हो, तो जानिए किन चीजों को ऑफिस बैग से दूर रखना है।

ऑफिस बैग से जुड़ी वास्तु टिप्स जो बदल सकती हैं किस्मत
1. पुराने बिल और बेकार पर्चियां ना रखें बैग में
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस बैग में अनावश्यक बिल, पुराने स्लिप्स और कागज़ रखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। इससे काम में रुकावटें आती हैं और आर्थिक हानि के संकेत बनते हैं। ऐसा सामान बैग में जमा करने से भाग्य पर बुरा असर पड़ता है। इन्हें नियमित रूप से साफ करना जरूरी है।
2. खाली टिफिन बॉक्स या पानी की खाली बोतल न रखें
कई लोग लंच के बाद खाली टिफिन या पानी की खाली बोतल बैग में ही छोड़ देते हैं। वास्तु के मुताबिक, ये चीजें दरिद्रता और आलस्य को बढ़ावा देती हैं। इससे दिमाग सुस्त होता है और काम में मन नहीं लगता। हमेशा बैग को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखना शुभ माना जाता है।
3. धारदार वस्तुएं और कैंची से दूर रखें बैग
वास्तु अनुसार, ऑफिस बैग में नुकीली चीजें जैसे कैंची, ब्लेड या कील रखने से काम में उलझनें बढ़ सकती हैं। ये आपके विचारों और ऊर्जा प्रवाह को नकारात्मक बना सकती हैं। इससे मानसिक तनाव भी बढ़ता है और टीमवर्क पर असर पड़ता है। ऐसी वस्तुओं को बैग से दूर रखना ही बेहतर है।