हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) का विशेष महत्व होता है, बहुत लोगों को यह ग़लतफ़हमी रहती है कि वास्तु शास्त्र का महत्व से घर के निर्माण के दौरान होता है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है ना सिर्फ़ घर निर्माण के दौरान बल्कि घर में किस वस्तु को किस दिशा में रखना चाहिए तक का वर्णन वास्तुशास्त्र में विस्तार से किया गया है. आजकल हर किसी कि यही ख़्वाहिश रखती है कि उसकी जेब हमेशा भरी रहें, उसे कभी भी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े.
हमारे द्वारा जाने अनजाने में की गई रोज़ाना की कुछ छोटी मोटी गलतियों की वजह से वास्तु दोष लग जाता है, जिस वजह से हमें तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम ख़ासतौर पर घर की डस्टबिन से जुड़े नियमों के बारे में जानेंगे, वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में किस दिशा में डस्टबीन रखना चाहिए, तो चलिए जानते हैं.
![Vastu Tips](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking22520475.jpg)
वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व (Vastu Tips)
ज़्यादातर लोगों के घर में दिवार पर भगवान का लकड़ी वाला मंदिर लटका हुआ रहता है, ऐसे में इस बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि कभी नहीं मंदिर के नीचे डस्टबिन नहीं रखना चाहिए, भले ही मंदिर की ऊँचाई ज़्यादा हो लेकिन मंदिर के नीचे और आस पास डस्टबिन नहीं होना चाहिए, इतना ही नहीं जिस जिस कमरे में पूजा घर होता है उस कमरे में हमेशा डस्टबिन रखने से बचना चाहिए.
किस दिशा में भूलकर भी न रखें डस्टबिन
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत महत्व है, अगर दिशा की बात की जाए तो भूलकर भी पूर्व दिशा में डस्टबिन नहीं रखना चाहिए, पूर्व दिशा से सूर्य का उदय होता है, यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा की दिशा मानी जाती है, ऐसे में इस दिशा पर डस्टबिन रखना मतलब सकारात्मक उर्जा के प्रवेश में बाधा डालना हो सकता है. इतना ही नहीं इस दिशा में डस्टबीन रखने से आर्थिक तंगी पैदा हो सकती है.
भूलकर भी न करें ये गलती
इसके अलावा कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में डस्टबिन नहीं रखना चाहिए, यह दिशा धन की देवी माँ लक्ष्मी की दिशा मानी जाती है. अगर हम इस दिशा में डस्टबिन रखते हैं तो ऐसे में आर्थिक नुक़सान हमें झेलना पड़ सकता है, जो भी व्यक्ति इस दिशा में डस्टबीन रखता है, उसके पास कभी भी पैसा टिकता नहीं है, चाहे फिर वह कितनी भी कड़ी मेहनत क्यों न करले.
मुख्य द्वार के आसपास न रखें डस्टबिन
बहुत लोगों के घर में ऐसा देखा जाता है कि मुख्य द्वार के आसपास ही डस्टबिन रखा होता है, अगर आप भी अपने घर के मुख्यद्वार के आस पास डस्टबिन रखते हैं तो आज ही उसे हटा दें. घर के मुख्य द्वार पर द्वारपाल देवताओं का वास होता है ऐसे में वहाँ डस्टबिन रखना द्वारपाल का अपमान कहलाएगा, इतना ही नहीं मुख्य द्वार के आस पास डस्टबिन रखने से नकारात्मक ऊर्जा भी फैलती है.
कहा रखना चाहिए डस्टबिन
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आपने अब तक यह तो बता दिया कि घर में कहाँ कहाँ डस्टबिन नहीं रखना चाहिए, तो अब यह भी बता दीजिये कि आख़िर घर में डस्टबीन कहाँ रखना चाहिए, तो चलिए जानते हैं. घर में डस्टबिन रखने के लिए सबसे सही स्थान दक्षिण-पश्चिम दिशा होती है. इस दिशा में डस्टबीन रखने से कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. इतना ही नहीं घर में धन की देवी माँ लक्ष्मी का वास भी होता है.
Vastu Tips, vastu shastra, vastu tips, vastu tips for dustbin, dustbin vastu Tips, dustbin vastu, dustbin vastu Upay