MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

घर की इस दिशा में होता है शनि देव का राज, ये एक गलती लाती है करियर में रुकावट

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
ज्योतिष के अनुसार शनि का घर की पश्चिम दिशा से खास संबंध होता है। अगर इस दिशा में कुछ गलत काम या चीजें रखी जाएं, तो शनि की दृष्टि क्रोधित हो जाती है। इसका सीधा असर व्यक्ति के करियर, मानसिक शांति और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है।
घर की इस दिशा में होता है शनि देव का राज, ये एक गलती लाती है करियर में रुकावट

घर की बनावट और दिशाओं का हमारी जिंदगी पर गहरा असर होता है, ये बात अब लोग पहले से ज्यादा मानने लगे हैं। खासतौर पर जब बात ‘शनि देव’ की हो, तो सतर्क रहना और भी ज़रूरी हो जाता है। ज्योतिष के मुताबिक शनि की ऊर्जा घर की पश्चिम दिशा (West Direction) में सक्रिय होती है।

अगर आपने इस दिशा में कुछ गलत चीजें रख दीं या वहां कुछ ऐसा काम किया जो शनि को पसंद नहीं, तो उसका नतीजा सीधा आपके करियर, धन और मानसिक स्थिति पर पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम समझें शनि से जुड़े किस नियम को तोड़ना भारी पड़ सकता है।

शनि और घर की पश्चिम दिशा का गहरा रिश्ता

वेस्ट दिशा में गंदगी या टूटा-फूटा सामान रखना बन सकता है मुसीबत

पश्चिम दिशा में अगर आप कबाड़, टूटी चीजें, झाड़ू या फालतू समान रखते हैं, तो ये शनि को नाराज़ कर सकता है। ऐसे में करियर में रुकावटें आती हैं, बार-बार नौकरी में दिक्कतें होती हैं और प्रमोशन टलता रहता है। ये दिशा जितनी साफ और व्यवस्थित रहेगी, उतना ही शनि का प्रभाव सकारात्मक रहेगा।

वेस्ट दिशा में बैठकर न करें ये काम, नहीं मिलेगा शुभ फल

अगर आप ऑफिस का काम, पढ़ाई या कोई बड़ा फैसला लेने का काम वेस्ट दिशा की ओर मुंह करके करते हैं, तो कई बार रिजल्ट्स विपरीत आते हैं। शनि की सीधी दृष्टि में होने पर व्यक्ति भ्रमित हो सकता है, गलत निर्णय ले सकता है और काम में असफलता भी मिल सकती है।

क्या रखें वेस्ट दिशा में ताकि शनि रहें प्रसन्न?

शनि की कृपा पाने के लिए आप पश्चिम दिशा में लोहे की चीजें, काले रंग की मिट्टी का छोटा गमला, या शनि यंत्र स्थापित कर सकते हैं। साथ ही, नियमित रूप से इस दिशा की सफाई करें और कोई धार्मिक चिन्ह या तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और करियर में स्थिरता आती है।