Gem Astrology: हर व्यक्ति की कुंडली में नवग्रह की स्थिति अलग-अलग होती है और यह अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित होते हैं। वक्त बदलने के साथ ग्रह की दिशा और दशा भी बदलती रहती है जो व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। कभी किसी ग्रह का किसी अन्य राशि और कक्षा में बैठना शुभ परिणाम देता है, तो कभी इसके अशुभ प्रभाव भी पड़ने लगते हैं। ग्रहों की स्थिति से जो परिस्थितियों बनती हैं उनका असर 12 राशियों में से किस न किसी पर जरूर पड़ता है।
ग्रह दशाओं का जो प्रभाव पड़ता है, उसे स्थिर बनाए रखने के लिए ज्योतिष की शाखा रत्न शास्त्र में कुछ रत्नों का उल्लेख किया गया है। हर राशि का एक रत्न और उपरत्न होता है, जिसे धारण करने से अशुभ प्रभाव का प्रभाव कम होता है और अच्छे योग निर्मित होने लगते हैं। आज हम आपको एक ऐसे रत्न के बारे में बताते हैं जो धन और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतरीन माना जाता है। जब आप इसे धारण करेंगे तो आपको जीवन में आ रही सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
सुनहला रत्न
सुनहला रत्न पुखराज का उपरत्न होता है और इसे सबसे असरकारी रत्नों में से एक माना जाता है। जो जातक इसे धारण करता है उसके जीवन में कभी भी धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की कमी नहीं होती है और हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है। चलिए आज आपको इस रत्न से होने वाले प्रभाव और इसे धारण करने की विधि के बारे में बताते हैं
कौन करे धारण
हर रत्न का संबंध किस न किसी राशि से होता है और अगर इसे ज्योतिष अनुसार धारण किया जाए तो ही बेहतर होता है। सुनहला रत्न की बात करें तो यह मीन और धनु राशि के जातकों के लिए अच्छा माना जाता है। इन दोनों ही राशियों के स्वामी गुरु हैं जो सौभाग्य और समृद्धि के देवता माने जाते हैं। इसके अलावा वृश्चिक, मेष, कर्क और धनु राशि के जातक भी इसे धारण कर सकते हैं।
रत्न के फायदे
- सुनहला रत्न धारण करने से व्यक्ति का विकास होने लगता है और वह हर क्षेत्र में सफलता हासिल करता है।
- जो जातक इसे पहनते हैं, वह बीमारियों से दूर रहते हैं और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है।
- इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति के चारों ओर सकारात्मक वातावरण निर्मित होता है जो उसे हर तरह की समस्या का सामना करने की शक्ति देता है।
- जिन लोगों की रचनात्मक कार्यों और कला में रुचि होती है यह रत्न उसे बढ़ावा देने का काम करता है और आगे चलकर उसमें करियर के द्वारा भी खोलता है।
- जो लोग धन संबंधी और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं उनके लिए यह रत्न बहुत ही लाभकारी है। इसे धारण करने के बाद सारी समस्याएं अपने आप ही समाप्त होने लगेगी।
ऐसे करें धारण
अगर आप सुनहला रत्न धारण करना चाहते हैं तो इसके लिए गुरुवार का दिन बेहतर माना जाता है। इस दिन आप सोने या अष्टधातु में बनाई गई अंगूठी को एक तांबे के पत्र में रखकर इससे पांच द्रव्यों से अच्छी तरह डूबो दें। इसके बाद गुरु मंत्र का जाप करते हुए रत्न को बाहर निकालें और अपने सीधे हाथ की तर्जनी उंगली में धारण कर लें।
(Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। MP Breaking News इनके सत्य और सटीक होने का दावा नहीं करता।)