इस रत्न को पहनने से नहीं होता जादू-टोने का असर, ये जीवन में लाता है खुशहाली

हर व्यक्ति अपने जीवन में शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए पूजन पाठ और ज्योतिष उपाय का सहारा जरूर लेता है। रत्नों को धारण करना भी ज्योतिष के लिहाज से अच्छा माना गया है। चलिए आज एक चमत्कारी रत्न के बारे में जान लेते हैं।

Diksha Bhanupriy
Published on -

हिंदू धर्म में ज्योतिष को बहुत अधिक महत्व दिया गया है। यह एक ऐसी विद्या है, जो व्यक्ति को उसके आने वाले भविष्य के बारे में सभी तरह की जानकारी देने का काम करती है। अगर व्यक्ति सही ढंग से अपनी राशि और लग्न के मुताबिक ज्योतिष से जानकारी निकाले तो आसानी से यह समझ सकता है कि उसे किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और उसका भविष्य कैसा रहेगा। व्यक्ति को जब भी किसी समस्या का समाधान प्राप्त करना होता है तब भी वह ज्योतिष का ही सहारा लेता है।

रत्न शास्त्र ज्योतिष का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसमें कुछ खास रत्नों का उल्लेख मिलता है। अगर व्यक्ति अपने जीवन के किसी समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहता है, तो वह इन रत्नों को अपनी राशि और लग्न के मुताबिक धारण कर सकता है। सभी रत्न बहुत चमत्कारी हैं और ग्रहों से जुड़े हुए हैं। चलिए आज हम आपको ऐसे रत्न के बारे में बताते हैं जो जादू टोना हावी नहीं होने देता।

MP

धारण करें नीलम (Neelam)

नीलम एक बहुत ही शक्तिशाली रत्न है, जो व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से बदलने की ताकत रखता है। इसे पहनकर व्यक्ति जीवन की समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर सकता है। यह सुख, समृद्धि, तरक्की, धन सम्मान और ऐश्वर्य को आकर्षित करता है।

कौन करे धारण

  • रत्न हमें ज्योतिष की सलाह से ही धारण करना चाहिए क्योंकि जरूरी नहीं हर रत्न हर व्यक्ति को अच्छे परिणाम दे। जिन लोगों की कुंडली में शनि चौथे, पांचवें, दसवें और 11वें भाव में उनके लिए नीलम शुभ है।
  • वृषभ, कन्या, कुंभ, मकर, तुला और मिथुन राशि के लोग इसे धारण कर सकते हैं।
  • जिन लोगों की कुंडली में शनि षष्ठेश और अष्टमेश है उनके लिए नीलम उपयोगी माना गया है।

कैसे पहनें

यह हमेशा 5 से 7 रत्ती का होना चाहिए और इसे पंच धातु में बनवाया जाता है। धारण करने से पहले इसे गंगाजल, शहद और दूध से शुद्ध जरूर करें।

होंगे ये फायदे

  • नीलम का संबंध शनि ग्रह से है इसलिए जो इसे धारण करता है उसकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है।
  • यह व्यक्ति को आर्थिक और मानसिक रूप से फायदा पहुंचाने का काम करता है।
  • इस उदाहरण करने से सोचने समझने की क्षमता बढ़ जाती है और व्यक्ति एकाग्रता के साथ अपने काम कर पाता है।
  • जो व्यक्ति इसे धारण करता है उसका मन शांत रहता है और मानसिक तनाव दूर हो जाता है।
  • जो लोग अनिद्रा की समस्या से परेशान चल रहे हैं उनके लिए यह बहुत उपयोगी माना गया है।
  • यह व्यक्ति की कार्यशाली को सुधरता है और उसे प्रसिद्ध तथा मान सम्मान की प्राप्ति करवाता है।
  • इसे पहनने से करियर और व्यापार में तरक्की की प्राप्ति होती है।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News