जानें नामाक्षर से क्या है आपकी राशि, कैसा होगा इस साल आप का राशिफल

 

Horoscope by Name : मेरा आज का दिन कैसा रहेगा, मेरा यह महीना कैसा रहेगा, मेरा यह साल कैसा रहेगा, यह वह सवाल हैं जिसको लेकर कहीं ना कहीं इंसानी जीवन में कशमकश बनी रहती है। आप व्यापारी हैं तो धंधे की चिंता, आप विद्यार्थी हैं पढ़ाई की चिंता, शादीशुदा है तो व्यक्तिगत जीवन की चिंता, कुल मिलाकर किसी ना किसी को किसी ना किसी रूप में चिंता बनी रहती है।

इन चिंताओं को दूर करने का जो सबसे साधारण और सरल उपाय किसी भी इंसान के पास होता है वह होता है राशिफल। ज्योतिष राशि के आधार पर ग्रहों की गणनाएं करके लोगों को समाधान बताने का प्रयास करते हैं जिससे निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं उन्हें हल्कापन महसूस होता है।

लेकिन अक्सर देखा गया है कि कुछ लोगों को न तो राशि का पता होता है और ना ही राशिफल के बारे में जानकारी होती। कुछ लोगों का मानना है की राशि कुंडली के हिसाब से निर्धारित की जाती है कुछ लोगों का मानना है कि राशि प्रचलन में इस्तेमाल किए जा रहे नाम के आधार पर देखी जाती है।

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे नामाक्षर के आधार पर लोगों की राशि निर्धारित होती है, आइए जाने हमारे साथ।

मेष राशि:  जिन लोगों के नाम की शुरुआत चू,चे,चो,ला ली,लू,ले,लो,अ; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी राशि मेष होती है।

वृषभ राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत ई, ऊ, ए , ओ, वा, वी, वू, वे, वो; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी वृषभ राशि होती है।

मिथुन राशि : जिन लोगों के नाम की शुरुआत का, की, कू, के, को, ड़, छा, हा; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी मिथुन राशि होती है।

कर्क राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी कर्क राशि होती है।

सिंह राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत मा, मी, मू, मे, मो, टा , टी, टू, टे; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी सिंह राशि होती है।

कन्या राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत टो, पा, पी, पू, पे, पो, ष, ण, ठ ; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी कन्या राशि होती है।

तुला राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी तुला राशि होती है।

वृश्चिक राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत तो, ना , नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी वृश्चिक राशि होती है।

धनु राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत ये, यो, भा, भी, भू, भे, ढा, ध, फा ; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी धनु राशि होती है।

मकर राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत भो, जा, जी, खी, खू, खा , खो, गा, गी; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी मकर राशि होती है।

कुंभ राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी कुंभ राशि होती है।

मीन राशि: जिन लोगों के नाम की शुरुआत दी , दू, दे, दो, चा, ची, थ, झ; अक्षर से होती है ज्योतिष के हिसाब से उनकी मीन राशि होती है।

जो भी इंसान राशिफल के आधार पर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए समाधान पाना चाहता है वह अपने नाम के आधार पर अपनी राशि को जानकर उससे संबंधित जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को देखकर समाधान कर सकता है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी इंटरनेट पर विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है। किसी भी बात को निर्धारित करने से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्य लें।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News