वर्षा ऋतु के साथ ही आती है सुख समृद्धि, बस करना होगा यह काम

धर्म, डेस्क रिपोर्ट। आषाढ़ के महीने में आने वाली अमावस्या को अषाढ़ी-अमावस्या या हलहारिणी-अमावस भी कहा जाता है। इस अमावस को बहुत विशेष स्थान पर माना गया है। इस अवसर पर पितरों को निमित्त दान और तर्पण करने का विधान बताया गया है। अमावस तिथि को कालसर्प दोष और पितृदोष से मुक्त होने के लिए शुभ दिन मानते है। आषाढ़ अमावस्या पर कुछ उपाय बताये गये हैं जिन्हें अवश्य ही करना चाहिए। आइए जानते हैं कौनसे हैं वे उपाय –

यह भी पढ़ें – Palm Astrology : क्या आपके हाथ की रेखा में भी है ये चिन्ह, इतने लक्की होते है ऐसे लोग


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya