मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज रीवा जिले के त्योंथर में 15,000 किलोग्राम प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट सहित 162 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन किया। साथ ही, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर त्योंथर में 400 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि रीवा जिले में मऊगंज व त्योंथर विधानसभा क्षेत्रों में पर्याप्त भूमि की उपलब्धता है। औद्योगिक क्षेत्र विकास की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि उद्यमी स्वयं अपने पूंजी निवेश से परिसर बनाकर उद्योग स्थापित करते हैं तो उन्हें हम पूरी सुविधा व मदद देंगे। हमारी सरकार विंध्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कृत-संकल्पित है।
125 करोड़ रुपए की लागत वाले कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने त्योंथर में 125 करोड़ रुपए की लागत वाले कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट के भूमिपूजन की बधाई दी और अपेक्षा की कि इससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। पराली की समस्या से निजात मिलेगी तथा जैविक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म-दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री अपने जन्म-दिवस पर मध्य प्रदेश में उपस्थित रहे और उन्होंने पीएम मित्र पार्क के माध्यम से इंडस्ट्रियल क्षेत्र को सौगात दी, जो रोजगार उपलब्धता में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
- सीएम डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर कई घोषणाएं की।
- उन्होंने सिविल अस्पताल को 50 बिस्तर से 100 बिस्तर का करने की घोषणा की।
- मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र यानि ITI खोले जाने की घोषणा की।
- सीएम ने 400 एकड़ में त्योंथर में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा की।
- डॉ मोहन यादव ने तामस नदी के किनारे रिवर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की।
रीवा जिले के त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महत्वपूर्ण घोषणाएं…@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #Rewa pic.twitter.com/as7PBBWx4A
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 19, 2025
आज के इस कार्यक्रम में लगभग ₹125 करोड़ की लागत के कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का भूमिपूजन किया गया है। इस प्लांट से किसानों की आमदनी बढ़ेगी : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #Rewa pic.twitter.com/KUZRDTKUW7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 19, 2025





