नगर निगम के स्वच्छता कार्यों रीवा रेंज आईजी ने सराहा

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

“स्वच्छ सर्वेक्षण – 2020” के तहत सिंगरौली को स्वच्छता टॉप-10 के श्रेणी में लाने हेतु नगर पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता कार्य को देखने के पश्चात सिंगरौली प्रवास पर आये हुये रीवा जोन के आईजी – चंचल शेखर आज जिला पुलिस अधीक्षक- अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- प्रदीप शेण्डे के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे एवं निगम के अधिकारियों के साथ “स्वच्छ सर्वेक्षण – 2020” के तहत एक साझा बैठक में सम्मिलित हुये और अपने उद्बोधन में आईजी श्री शेखर ने कहा कि नगर निगम में कार्य करने का अवसर जो प्राप्त होता है वह ईश्वरीय देन है और स्वच्छता का कार्य सभी सेवाओं से बढ़कर है और यह सेवा शहर की सभी सेवाओं से आगे है जहां नगर निगम की सेवा फिजिकल कचरा साफ करना है और इसी तरह पुलिस के द्वारा भी बिगड़े हुये लोगों को सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाता है और इसके पूर्व नगर पालिक निगम आयुक्त- शिवेन्द्र सिंह के द्वारा आईजी श्री शेखर एवं पुलिस अधीक्षक श्री रंजन का स्वागत करते हुए निगम द्वारा “स्वच्छ सर्वेक्षण – 2020” हेतु चलाये जा रहे कार्यों के संबंध व शहर को दूसरी बार ओडीएफ में अब्बल आने के संबंध में अवगत कराया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News