MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

रीवा: CM हेल्पलाइन की शिकायत सुलझाने गई राजस्व टीम पर हमला, महिला पटवारी समेत 4 को बंधक बनाकर पीटा

Written by:Ankita Chourdia
मध्य प्रदेश के रीवा में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निपटारा करने गई राजस्व टीम पर जानलेवा हमला हुआ। मनगवां तहसील में शिकायतकर्ता और उसके परिवार ने महिला पटवारी समेत चार कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा और अभद्रता की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी फरार हैं।
रीवा: CM हेल्पलाइन की शिकायत सुलझाने गई राजस्व टीम पर हमला, महिला पटवारी समेत 4 को बंधक बनाकर पीटा

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सरकारी कर्मचारियों पर हमले की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मनगवां तहसील के रघुराजगढ़ गांव में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत का समाधान करने पहुंची राजस्व टीम को ही बंधक बना लिया गया। आरोपियों ने एक महिला पटवारी समेत चार कर्मचारियों को कमरे में बंद कर उनके साथ जमकर मारपीट की।

घटना के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बंधक बनाए गए कर्मचारियों को मुक्त कराया। इस घटना के बाद राजस्व कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, कलेक्टर के निर्देश पर 2 अक्टूबर से पहले सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत राजस्व निरीक्षक (आरआई) सोने प्रजापति, पटवारी कौशल कोल, अक्षय मिश्रा और महिला पटवारी शैली बोदचे की टीम रघुराजगढ़ गांव भेजी गई थी।

यह टीम सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले कर्णध्वज सिंह के मामले का निपटारा करने पहुंची थी। लेकिन वहां पहुंचते ही कर्णध्वज सिंह, उसके पिता वरुण सिंह, बहन निकिता सिंह और कुछ अन्य लोगों ने टीम पर हमला कर दिया।

बंधक बनाकर की गई मारपीट और अभद्रता

आरोपियों ने राजस्व टीम के चारों सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया। पीड़ितों के अनुसार, उनके साथ जमकर मारपीट की गई। इस दौरान महिला पटवारी शैली बोदचे के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें भी की गईं।

घटना की सूचना किसी तरह मनगवां के एसडीएम संजय जैन को मिली। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया और खुद तहसीलदार आंचल अग्रहरि व अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

“कलेक्टर के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन के निराकरण का अभियान चल रहा है। इसी के तहत टीम को भेजा गया था, जहां शिकायतकर्ता और उसके परिवार ने हमला कर बंधक बना लिया।” — संजय जैन, एसडीएम, मनगवां

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बंधक बनाए गए सभी चार कर्मचारियों को मुक्त कराया। घटना के बाद बड़ी संख्या में तहसील के पटवारी व अन्य कर्मचारी विरोध दर्ज कराने मनगवां थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

रीवा, सविता शर्मा की रिपोर्ट