इंजीनियर की ‘जुगाड़’ भी हुई फेल, स्कूल में भरा पानी

Engineer's-'Jugaad'-fail

सागर/बीना। 

पहली बारिश अक्सर विकास के दावों की पोल खोल देती है। मामला सागर जिले से है जहां बीना के ग्राम मूढरी गाँव के एक प्राथमिक स्कूल का भवन इतना जर्जर हो गया है कि शुरूआती बारिश में ही उसमे बच्चे नहीं बैठ पा रहें हैं और बच्चों की छुट्टियां करनी पड़ रही है। इसी बीच जनपद शिक्षा केंद्र के सब इंजीनियर ने उस स्कूल के हैडमास्टर को समस्या से निजाद दिलाने के लिए ऐसी सलाह दे दी जिससे अब ग्रामीण उनका मजाक उड़ा रहें हैं।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News