ढाना के चर्चित जुआखाने पर पुलिस की दबिश, नकदी समेत 6 जुआरी गिरफ्तार

surkhi-police-raid-on-jua-khana-in-sagar

सागर विनोद जैन | सुरखी पुलिस ने पकडा ढाना का चर्चित जुआ सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत ढाना चौकी के हिलग गांव के पास नाले किनारे लंबे समय से चल रहा ढाना का चर्चित जुआ आखिर आचार संहिता की सख्ती के चलते पुलिस ने पकड ही लिया|  यह जुआ फड पकडना पुलिस के लिए लंबे समय से चुनौती बना हुआ था क्योंकि जुडा फड सरगना कई किलोमीटर दूर से पैसे देकर अनेकों लडकों को जगह जगह खडा किये रहता था| 

खुद खिलाडी को भी नहीं मालूम रहता था कि जुआ किस जगह हो रहा है खिलाडी जुआ सरगना को फोन लगाता था तो सरगना के लडके मोटरसाइकिल से जुआ वाले स्थान लेकर जाते थे और रास्तों में खडे लडके पुलिस और संदिग्ध व्यक्ति पर निगाह रखते थे कुछ गडबडी की संभावना होते ही जुआ सरगना को खबर कर देते थे जिससे जुआरी स्थान बदल देते थे लेकिन चुनाव आचार संहिता में जैसी ही पुलिस को दबाबमुक्त होकर काम करने का मौका मिला वैसे ही जुआ सट्टा शराब सहित अन्य अपराधो पर कार्यवाही शुरु कर दी इसी कडी में सुरखी थाना टीम जिसमें टीआई जे पी ठाकुर एस नारायण सिंह आरक्षक प्रदीप शर्मा मुकेश लोधी रविकांत मिश्रा आरक्षक चालक प्रियचरण धाकड की टीम ने जुडा फड पर धावा बोलकर 6जुआररियों संदीप विल्थरे गौरझामर गौरीशंकर प्रजापति गौरझामर जितेन्द्र विश्वकर्मा गौरझामर दीपक सोनी ढाना नीलेश पांडे ढाना पुष्पेन्द्र गोस्वामी सागर को गिरफ्तार कर 68550 रुपये 6 मोबाइल ताश की गिड्डी बरामद कर ली वही जुआ सरगना सुरेन्द्र तिवारी ढाना एवं जुआरी शमीम खान ढाना लालू यादव सागर अंकुश चौहान बरकोटी फरार हो गये पुलिस ने सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News