सागर में दो निर्दलीय ने लिए नाम वापस, दस प्रत्याशी मैदान पर

two-independent-candidate-from-sagar-loksabha-seat-took-nomination

सागर। मध्य प्रदेश के सागर लोकसभा में तीसरे चरण में मतदान होना है। उससे पहले प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। वहीं, अब प्रत्याशियों ने भी नाम लेना वापस शुरू कर दिया है। सागर संसदीय सीट से दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। अब मैदान में दस उम्मीदवार बचे हैं। जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा चुका है। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल नायक ने सभी दस प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये हैं। दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन फार्म वापिस ले लिये हैं। बहुजन समाज पार्टी से राजकुमार यादव को हाथी, भारतीय जनता पार्टी से राजबहादुर सिंह को कमल का फूल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रभुसिंह ठाकुर को हाथ का पंजा चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। इनके अलावा समग्र उत्थान पार्टी से राम नरेश तिवारी को कम्प्यूटर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से विनय कुमार सेन को बासुरी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से कमल कुमार खटीक को चाबी, निर्दलीय में कन्छेदी लाल को कांच का गिलास, खुर्रम कुरैषी को हरी मिर्च, देवेन्द्र कुमार जैन को भोजन थाली एवं महेन्द्र पटेल को एयर कंडीशन चुनाव चिन्ह प्रदान किये गए हैं। नाम निर्देशन फार्म वापसी के अंतिम दिन निर्धारित समय में दो निर्दलीय अभ्यर्थियों में मुकेश जैन ढाना एवं असलम गौरी ने नाम निर्देशन फार्म वापिस ले लिये हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News