MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

सतना के जैतवारा थाने में नकाबपोश बदमाश ने बैरक में घुसकर प्रधान आरक्षक को मारी गोली, आरोपी फरार

Written by:Shruty Kushwaha
इस घटना में पुलिसकर्मी के कंधे में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी है और लोगों के मन में सवाल कि यदि पुलिस थाने के भीतर पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।
सतना के जैतवारा थाने में नकाबपोश बदमाश ने बैरक में घुसकर प्रधान आरक्षक को मारी गोली, आरोपी फरार

Satna Crime News : मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वो पुलिस थानों तक में वारदात करने से नहीं हिचक रहे हैं। पिछले महीने मऊगंज में पुलिस पार्टी पर हुए हमले के बाद अब सतना जिले के जैतवारा थाने में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार देर रात करीब 12 बजे एक नकाबपोश बदमाश थाने की बैरक में घुस आया और ड्यूटी से लौटे प्रधान आरक्षक को गोली मार दी।

इस सनसनीख़ेज़ घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिसकर्मी को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, जैतवारा थाने के मुंशी प्रिंस गर्ग ड्यूटी खत्म कर बैरक में भोजन करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान रात लगभग बारह बजे एक नकाबपोश युवक बैरक में घुसा और कट्टे से गोली चला दी। गोली प्रिंस गर्ग के कंधे में लगी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल प्रधान आरक्षक को तत्काल सतना जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

आरोपी फरार, तलाश जारी

प्रारंभिक जांच में मेहुती गांव निवासी अच्छू गौतम पर हमले की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सतना एसपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित कर रवाना कर दी हैं। इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बढ़ते अपराध और पुलिस बल पर हो रहे हमले दर्शाते हैं कि अपराधियों के मन से पुलिस और प्रशासन का खौफ तेजी से कम होता जा रहा है।

सतना से मो. फारुकी की रिपोर्ट