MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

सतना थप्पड़ कांड: सांसद गणेश सिंह पर FIR के लिए जीतू पटवारी की थाना घेराव की चेतावनी, BJP ने कहा “की गई हत्या की साजिश”

Written by:Banshika Sharma
सतना में सांसद गणेश सिंह द्वारा निगमकर्मी को थप्पड़ मारने का मामला राजनीतिक अखाड़ा बन गया है। कांग्रेस FIR की मांग को लेकर 50,000 लोगों के साथ थाने के घेराव की चेतावनी दे रही है, तो वहीं भाजपा ने इसे सांसद की हत्या की साजिश करार दिया है।
सतना थप्पड़ कांड: सांसद गणेश सिंह पर FIR के लिए जीतू पटवारी की थाना घेराव की चेतावनी, BJP ने कहा “की गई हत्या की साजिश”

सतना: मध्य प्रदेश के सतना में सांसद गणेश सिंह द्वारा नगर निगम कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है। एक तरफ जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सांसद के खिलाफ FIR दर्ज न होने पर 50,000 लोगों के साथ थाना घेरने की चेतावनी दी है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इसे सांसद की हत्या की एक गहरी साजिश बताया है। इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच पीड़ित निगमकर्मी ने भी अपनी जान को खतरा बताया है।

जीतू पटवारी की चेतावनी, BJP ने साधा निशाना

मामले में कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपना लिया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सांसद गणेश सिंह पर मामला दर्ज नहीं किया गया तो वे एक बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने 50 हजार लोगों को लेकर थाना घेरने की बात कही है। पटवारी के एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पांडे ने उनकी भाषा को तुच्छ स्तर का बताया। पांडे ने कहा, “वीडियो से साफ है कि यह केवल पुलिस पर दबाव बनाने और झूठा मुकदमा कायम करवाने की राजनीति है।”

भाजपा का पलटवार, बताई ‘हत्या की साजिश’

इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा ने एक नया और सनसनीखेज मोड़ ला दिया है। सतना भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पांडे ने आरोप लगाया है कि निगमकर्मी गणेश कुशवाहा को एक साजिश के तहत सांसद की क्रेन ऑपरेट करने के लिए भेजा गया था। उन्होंने आशंका जताई कि यह सांसद की हत्या की साजिश हो सकती है।

पांडे ने दावा किया, “क्रेन की मांग हमारी तरफ से नहीं की गई थी। साजिश के तहत क्रेन वहां भेजी गई और जब सांसद उसमें थे, तो उसे बार-बार ऊपर-नीचे किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आईं।” उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पांडे ने यह भी कहा कि पीड़ित कर्मचारी अब तक तीन बार अपने बयान बदल चुका है।

निगमकर्मी का यू-टर्न, कहा- दबाव में बनवाया वीडियो

इस बीच, निगमकर्मी गणेश कुशवाहा का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सांसद को अपना ‘बड़ा भाई’ बता रहे थे। इस पर सफाई देते हुए कुशवाहा ने बताया कि वह वीडियो दबाव में बनवाया गया था।

“घटना के बाद मुझे एक चौराहे पर रोका गया और पीटा गया। मैंने अपनी जान बचाने के लिए वह वीडियो बनाया था। जब चार लोग जबरदस्ती बयान दिलवाएंगे तो अपनी जान बचाने के लिए बयान देना ही पड़ेगा।” — गणेश कुशवाहा, निगमकर्मी

कुशवाहा ने अब सांसद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है और खुद की जान को खतरा बताया है। अपनी बातचीत में उन्होंने सांसद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी बताया। यह मामला अब मारपीट से बढ़कर सतना की राजनीति में एक बड़ा तूफान खड़ा कर चुका है, जिसमें हर पक्ष अपने-अपने दावे पेश कर रहा है।

वीडियो जो देखने ज़रूरी हैं