घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य विभाग दे रहा 11 प्रकार की नि:शुल्क सेवाएं

health-department-giving-these-felicities-

सीहोर। दीपक भार्गव।

ग्राम स्तर पर संचालित दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले में शून्य से 5 वर्ष तक के 1 लाख 88 हजार 752 बच्चों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग  द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से दस्तक अभियान में एएनएम,आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता(ट्रीपल ए) द्वारा घर-घर दस्तक दी जा रही है तथा 11 प्रकार की नि‘शुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News