यहां लोगों को जागरूक करने ग्रामीण मवेशियों को लगा रहे मास्क

सीहोर। अनुराग शर्मा| कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में प्रशासन की लाख समझाइश के बाद भी जहाँ कुछ लोग बिना मतलब के अपने घर से निकल जाते हैं, जिसमें से कुछ तो बिना मास्क के ही नजर आ रहें हैं,| ऐसे लापरवाह लोगों को जागरुक करने के लिये ग्राम चन्देरी के जागरुक समाजसेवी द्वारा स्वयं सहित अपनी मवेशियों को भी मास्क लगाकर लोगों को जागरूक कर निवेदन किया जा रहा है|

उनका सन्देश है कि हर नागरिक अपने मूंह पर मास्क लगाए, घरों में रहे, हाथ साबुन से अच्छे से धोयें, साथ ही शासन से मांग की है कि कोरोना वायरस की बीमारी के बचाव में लगे डॉक्टर, नर्स सहित चिकित्सा विभाग में लगी पुरी टीम को इस वायरस से बचने के लिये उच्च कोटी के सुरक्षा किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायें एव ग्राम के गरीब नागरिकों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करायें। कृषकों द्वारा लिये गये ऋण को भी माफ कराया जावे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News