सरकारी जमीन पर बने स्कूल की बिल्डिंग को किया जमींदोज

सीहोर/इछावर। अनुराग शर्मा| तहसील के करीबी गांव बोरदी में एक निजी स्कूल की अवैध बिल्डिंग को तोडऩे में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी | इछावर नसरुल्लागंज  स्टेट हाईवे रोड  के किनारे  ग्राम बोरी कला में बने ज्ञान गंगा हाई स्कूल के भवन को बुधवार को प्रशासनिक अमले ने एक जेसीबी मशीन एवं एक पोखलैंड मशीन से जमींदोज कर दिया | 

इछावर एसडीएम के आदेश पर राजस्व का अमला इच्छावर लाडकुई गोपालपुर नसरुल्लागंज बुधनी थाने के पुलिस बल के साथ जिले का पुलिस बल ग्राम बोरदी  कला पहुंचा जहां मंगलवार को भी ज्ञान गंगा स्कूल तोडऩे इच्छावर का राजस्व का अमला एसडीएम प्रगति वर्मा के नेतृत्व में ग्राम बोरदी पहुंचा था लेकिन स्कूल में मौजूद ज्ञान गंगा स्कूल के संचालक लखनलाल नागर एवं पप्पू नागर एवं परिवार की युवतियों के हंगामा करने के चलते प्रशासन को वापस बैरंग लौटना पड़ा था वही आज बुधवार को करीब 12:00 बजे एक जेसीबी मशीन ने एवं एक पोखलैंड मशीन के द्वारा ज्ञान गंगा स्कूल को तोडऩे की शुरुआत की तो कुछ लोगों ने इसका विरोध करने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद  विरोध कर रहे लोगों  को जैसे तैसे उनके घर पहुंचाया बिल्डिंग को  जेसीबी मशीन एवं एक पोकलैंड से तोडऩा शुरू किया और देखते ही देखते यह मजबूत बनी इमारत धीरे-धीरे जमीन दोज होती चली गई इस स्कूल को सरकारी जमीन पर बनाया गया था और यह स्कूल पिछले कई वर्षों से विवाद के चलते विवाद के घेरे में था इस ज्ञान गंगा स्कूल की कार्रवाई के दौरान सीहोर एसडीएम आदित्य कुमार जैन भी सुबह से ही इच्छावर में पहुंच चुके थे इच्छावर एसडीएम प्रगति वर्मा इच्छावर तहसीलदार आर.एस. मरावी.सीहोर  तहसीलदार जिया फातिमा एसडीओपी बुधनी एसएस चौहान इछावर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे गोपालपुर थाना प्रभारी उषा मरावी बिलकिसगंज थाना प्रभारी के. जी शुक्ला सहित पुलिस प्रशासन एवं राजस्व के इछावर तहसील के पटवारी स्वास्थ्य विभाग के सहित बड़ी संख्या में कई विभाग के कर्मचारी मौजूद थे उनकी मौजूदगी में इछावर के ग्राम वर्दी कला में बने अवैध सरकारी जमीन पर बना ज्ञान गंगा स्कूल को प्रशासन की कार्यवाही के दौरान जमींदोज कर दिया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News