MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

स्कूल परिसर में बना दिया धान खरीदी केंद्र, छात्र छात्राओं का फूटा गुस्सा, बोले- ये विद्यालय है मंडी नहीं

Reported by:Rahul Singh Rana|Edited by:Atul Saxena
मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की खरीदी 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है जो 20 जनवरी 2026 तक की जाएगी। सामान्य धान का एमएसपी 2,369 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का 2,389 प्रति क्विंटल है।
स्कूल परिसर में बना दिया धान खरीदी केंद्र, छात्र छात्राओं का फूटा गुस्सा, बोले- ये विद्यालय है मंडी नहीं

मध्य प्रदेश में इन दिनों धान खरीदी की प्रक्रिया चल रही है किसान मंडियों में और धान खरीदी केंद्रों पर अपनी धान बेचने जा रहे हैं लेकिन शहडोल के जयसिंहनगर विकास खंड में किसान एक स्कूल में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचेंगे क्योंकि प्रशासन ने स्कूल परिसर में धान खरीदी केंद्र बना दिया है जिसके विरोध में छात्र छात्राएं उतर आये हैं एसडीएम के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने आदेश वापस लेने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकासखंड के शासकीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में प्रशासन के एक फ़ैसले ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। स्कूल परिसर, जहाँ बच्चों को पढ़ाई-लिखाई और शिक्षा की सुविधाएँ मिलनी चाहिए, वहीं धान खरीदी केंद्र बनाने की तैयारी होते ही पूरा विद्यालय आक्रोश से भर उठा।

प्रशासन ने विद्यालय परिसर में बनाया धान खरीदी केंद्र 

फैसले की खबर मिलते ही विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ और ग्रामीण एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए। दरअसल एसडीएम जयसिंहनगर ने आदेश निकालकर स्कूल प्रिंसिपल को भेजा जिसमें लिखा विद्यालय परिसर में गंगा आजीविका स्व सहायता समूह बुधसार को धान खरीदी केंद्र के लिए स्थान उपलब्ध करना सुनिचित करने के निर्देश दिए,  विद्यालय परिसर में धान खरीदी केंद्र बनाने की कवायद शुरू होते ही छात्रों ने तीखा विरोध जताया।

आदेश की जानकारी मिलते ही विद्यार्थी आक्रोशित 

1 दिसंबर को जारी आदेश की जानकारी विद्यालय तक पहुँचते ही विद्यार्थी और अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गए, विद्यालय स्टाफ भी उनके साथ मौन स्वीकृति में था, विद्यार्थियों का कहना था कि विद्यालय परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भारी वाहनों की आवाजाही से पढ़ाई बाधित होगी। सुरक्षा तथा स्वच्छता का संकट खड़ा हो जाएगा।

SDM के सामने विद्यार्थियों का उग्र रूप 

विद्यार्थियों ने कहा ये शिक्षा का मंदिर है कोई मंडी या व्यापार का केंद्र नहीं है, धान खरीदी केंद्र बना तो शोर-गुल और भीड़ के कारण कक्षाओं का माहौल पूरी तरह बिगड़ जाएगा। विद्यार्थी क्लास से बाहर आकर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे, सूचना मिलने पर सीधी थाने का फ़ोर्स, एसडीएम जयसिंहनगर भी पहुंच गए, विद्यार्थी इनके सामने भी नारेबाजी करते रहे।

स्कूल परिसर पढ़ाई के लिए है, व्यापारिक गतिविधि के लिए नहीं

विद्यार्थियों ने साफ़  कहा कि स्कूल परिसर पढ़ाई के लिए है, किसी खरीदी केंद्र या व्यापारिक गतिविधि के लिए नहीं है, विद्यार्थियों का विरोध करीब दो घंटे तक चलता रहा आदेश वापस लेने की मांग पर अड़े रहे। विद्यार्थियों के समर्थन में आये ग्रामीणों का भी कहना था कि धान खरीदी के लिए क्षेत्र में पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है फिर भी विद्यालय को ही चुना गया, जो बिल्कुल अनुचित है।

आंदोलन की चेतावनी,  SDM ने उचित निर्णय का दिया भरोसा 

आक्रोशित विद्यार्थियों के साथ उनके परिजनों ने कहा कि यदि  एसडीएम अपना आदेश वापस नहीं लेते तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। उधर मौके पर पहुंची एसडी एम जयसिंहनगर काजोल सिंह( IAS ) ने  विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन से बात की और भरोसा दिया कि पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आने देंगे। मामले की जाँच कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट