MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

शहडोल में जमीनी विवाद पर दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या, मरने से पहले वीडियो में लिया हमलावरों का नाम

Written by:Banshika Sharma
मध्य प्रदेश के शहडोल में जमीनी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मृतक मरने से पहले हमलावरों के नाम बता रहा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
शहडोल में जमीनी विवाद पर दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या, मरने से पहले वीडियो में लिया हमलावरों का नाम

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दीवाली के अगले दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की फरसे और तलवार से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हमले में उनका तीसरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस हत्याकांड के लाइव वीडियो भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में बुरी तरह घायल एक भाई मरने से पहले हमला करने वालों के नाम लेता दिख रहा है। पुलिस ने इस बयान और अन्य सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

दीवाली के अगले दिन हुआ खूनी संघर्ष

यह पूरी घटना बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत बलबहरा गांव की है। पुलिस के अनुसार, यहां के निवासी राहुल तिवारी और उनके भाई राकेश तिवारी दीवाली के दूसरे दिन अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान पर दीया जलाने गए थे। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला अनुराग शर्मा अपने 10 से अधिक साथियों के साथ वहां पहुंच गया।

आरोप है कि अनुराग और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते तीनों भाइयों पर फरसे, तलवार और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में राकेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

मरने से पहले कैमरे पर दर्ज कराया बयान

हमले में गंभीर रूप से घायल राहुल तिवारी को मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने के दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया। इस वीडियो में राहुल ने अपने ऊपर हमला करने वाले मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा और उसके साथियों के नाम बताए। यह वीडियो अब इस केस में एक महत्वपूर्ण सबूत बन गया है।

हमले में घायल तीसरे भाई, सतीश तिवारी की हालत भी नाजुक बनी हुई है और वह शहडोल मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

पुलिस की कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शहडोल के एसपी रामजी श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के पिता पुरुषोत्तम तिवारी के बयान और मौके से मिले सबूतों के आधार पर अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शहडोल से राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट