Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP ब्रेकिंग न्यूज की खबर का असर, कलेक्टर ने कंपनी को दिया 50 लाख क्षतिपूर्ती देने का फरमान

collector-order-company-to-pay-50-lakh

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

बीते 7 अगस्त को एस्सार पावर के ऐशडाइक डैम फूटने से खैराही एवं कर्सुआलाल के किसानों को भारी क्षति हुई है किसानो की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है कई लोगो के घर गिर चुके है कई कुंआ राखड के मलबे से पट चुके है जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के निर्देश पर उक्त स्थान पर जाकर निरीक्षण कर जिला कलेक्टर के वी एस चौधरी को ज्ञापन देकर लोगो को उनका उचित मुआवजा देने का मांग किया वही इस मामले को एम पी ब्रेकिंग न्यूज ने गंभीरता से उजागर करते हुए खबर चलाया गया था जिसके बाद सिंगरौली जिला कलेक्टर श्री चौधरी ने एस्सार पॉवर लिमिटेड कंपनी के सीईओ को पत्र जारी कर कहा है कि एस्सार पॉवर कंपनी के ऐश डैम फूटने से जो क्षति गांव के लोगों का हुआ है उसके भरपाई के लिए 50 लाख रुपये जिला कलेक्टर के नाम डीडी बनाकर जमा कराए वही जिला कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा है कि अगर क्षति का आकलन 50 लाख से ज्यादा होता है तो एस्सार पॉवर लिमिटेड कंपनी को उसे भी देना होगा ताकि एस्सार कंपनी के ऐश डैम के राखड से जो क्षति वहाँ के लोगो को हुई है उनको मुआवजा दिया जा सके

About Author
Avatar

Mp Breaking News