खेल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता यशपाल शर्मा (yashpal sharma) का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यशपाल 1983 में भारत की विश्व कप जीत के नायकों में से एक थे।उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ उन्होंने 1606 रन बनाए हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में 883 रन बनाए हैं। यशपाल शर्मा को 13 जुलाई को तड़के दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उनका निधन हो गया है।
Read More: PM Modi ने युवा मंत्रियों पर जताया भरोसा, Scindia सहित इनको मिली एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बता दे कि टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने यह खुलासा किया था कि क्रिकेटर के रूप में उनका करियर दिलीप कुमार (dilip kumar) ने बनाया है। बहुत कम लोगों को ज्ञात होगा कि यशपाल शर्मा के क्रिकेट करियर में दिलीप कुमार का बड़ा हाथ है। यह खुलासा खुद यशपाल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। यशपाल ने कहा था कि मेरे जिंदा रहने तक मेरे एक ही फेवरेट एक्टर है और वह दिलीप कुमार रहेंगे।
दरअसल एक रणजी मैच के दौरान दिलीप कुमार ने यशपाल शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देख लिया था तभी उन्होंने कहा था कि तुम अच्छी बल्लेबाजी करते हो मैंने तुम्हारे लिए बीसीसीआई से बात कर ली है। इस तरह यशपाल शर्मा का करियर इंडियन क्रिकेट में एक दिग्गज क्रिकेटर के रूप में स्थापित हुआ था। यशपाल शर्मा दिलीप कुमार को भाई कहकर बुलाते थे। यशपाल शर्मा का कहना था कि अगर क्रिकेट में मेरा कैरियर बनाने वाला कोई शख्स है तो वह युसूफ भाई (Dilip kumar) हैं।
1983 वर्ल्ड कप के पहले मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके बदौलत भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। वर्ल्ड कप मैच के सेमीफाइनल में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Shri Yashpal Sharma Ji was a much beloved member of the Indian cricket team, including the legendary 1983 squad. He was an inspiration for teammates, fans as well as budding cricketers. Anguished by his passing away. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
यशपाल शर्मा जी क्रिकेट के एक उम्दा खिलाडी थे जिन्होंने 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया। उनकी रोमांचक पारियां हमेशा हमारी स्मृति में रहेंगी। उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 13, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और देश को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे श्री यशपाल शर्मा के निधन की दुःखद सूचना मिली है। यह क्रिकेट के जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस वज्राघात को सहने की क्षमता दें।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 13, 2021
Shocked and deeply pained by the demise of Yashpal Sharma ji. Have fond memories of watching him bat during the 1983 World Cup. His contribution to Indian cricket shall always be remembered.
My sincere condolences to the entire Sharma family. pic.twitter.com/WBQ6ng2x8I
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 13, 2021