चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के 2 दिन पहले अब नया विवाद आया सामने, कराची मैदान पर नहीं फहराया गया सिर्फ भारत का झंडा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के दो दिन पहले एक नया विवाद सामने आ रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के कराची मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जा रहे 8 देशों में से मात्र 7 देशों का झंडा फहराया गया है। इसमें भारत का झंडा पाकिस्तान के मैदान पर नहीं फहराया गया है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी देखने को मिली। दरअसल, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जा रही है, जिसके चलते शुरुआत में ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से यह साफ कर दिया गया था कि भारतीय टीम अपने मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार कोशिश की जा रही थी कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान की सरजमीं पर ही हों। हालांकि, अंत में आईसीसी को इस मामले में दखल देना पड़ा।

आईसीसी द्वारा फैसला किया गया कि भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी और चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा। लेकिन इसे लेकर भी पाकिस्तान ने आपत्ति जताई।

नया विवाद आया सामने!

दरअसल, पाकिस्तान का कहना था कि जिस प्रकार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम भारत आई थी, उसी प्रकार भारत को भी पाकिस्तान की सरजमीं पर मैच खेलना चाहिए। लंबी चर्चाओं के बाद फैसला किया गया कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही आयोजित होगा। लेकिन अब एक बार फिर इस टूर्नामेंट को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है। टूर्नामेंट के दो दिन पहले एक नया मामला सामने आया है। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के कराची मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी की तमाम टीमों के झंडे लहराए गए हैं, लेकिन भारत का झंडा इसमें दिखाई नहीं दे रहा है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है। यह वीडियो ट्विटर पर एक पाकिस्तानी यूजर द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि जिस प्रकार भारत ने पाकिस्तान न जाकर दुबई में खेलने का फैसला किया है, उसी के चलते पाकिस्तान ने भारत का झंडा कराची के मैदान से हटा लिया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस वीडियो को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी द्वारा कोई कदम उठाया जाता है या नहीं। न सिर्फ कराची के स्टेडियम, बल्कि गद्दाफी स्टेडियम को लेकर भी इसी प्रकार के वीडियो वायरल हो रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की 8 टीमों में से 7 के झंडे वहां फहराए जा रहे हैं, लेकिन भारत का झंडा नहीं है। बता दें कि आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। पहली बार पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News