टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने फैन्स को दिया झटका, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Atul Saxena
Updated on -

Indian Cricket Team : टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे सदस्य ने आज सभी फोर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी जिनका करियर भले ही छोटा रहा लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है, जी हाँ T20 वर्ल्ड कप 2007 के हीरो कहलाने वाले जोगिंदर शर्मा ने आज क्रिकेट के सभी फोर्मेट से संन्यास की घोषणा (2007 T20 World Cup hero Joginder Sharma announces retirement) कर दी है।

क्रिकेटर ने आज फैन्स के लिए ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा को एक पत्र के माध्यम से जारी किया, जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने लिखा – “Announced retirement from cricket Thanks to each and everyone for your love and support”. आपको बता दें किजोगिंदर शर्मा को भारत के लिए पहला टी 20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम् भूमिका निभाने के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा,  ये बात अलग है कि इस वर्ल्ड कप के बाद से ही जोगिन्दर शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए।

T-20 2007 वर्ल्ड कप के हीरो

कैप्टन कूल एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप की जीत को भारतीय क्रिकेट फैन कभी भूल नहीं पायेगा, लेकिन जब भी इस वर्ल्ड कप के फायनल मैच का भी जिक्र होता है तब भारतीय क्रिकेट फैन्स के जहन में जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) का नाम ताजा हो जाता है । जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने ही फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंककर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

करियर छोटा लेकिन काम बड़ा 

जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने अपने इंटरनेशनल करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 4 टी20 और 4 वनडे मैच खेले हैं, वनडे मैचों में जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने 4.6 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया है , वहीं टी20 फॉर्मेट में 9.52 की इकॉनमी से रन देते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा जोगिंदर शर्मा ने 16 आईपीएल मैच भी खेले हैं  वे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे हैं।

धोनी के भरोसे पर खरे उतरे, किया करिश्मा 

गौरतलब है कि  2007 T-20 वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, पूरी दुनिया की निगाहें इस पर थी, फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 157 रन बनाए थे । जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 13 रन चाहिए थे,  कप्तान एमएस धोनी ने आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) को दिया और फिर जोगिंदर ने फॉर्म  में चल रहे मिस्बाह उल हक को श्रीसंत के हाथों कैच कराकर  आउट कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया था, ये मैच जोगिंदर शर्मा के करियर का सबसे बड़ा मैच था।

सोशल मीडिया पर ये लिखा जोगिंदर शर्मा ने 

ये है वो विनिंग मूमेंट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News