नीतीश कुमार रेड्डी के परिवार ने पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर से मुलाकात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीतीश रेड्डी के पिता ने सुनील गावस्कर का आशीर्वाद लिया, जबकि सुनील गावस्कर ने रेड्डी के पिता को कहा कि आपने दुनिया को एक हीरा दिया है। बता दें कि नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है। इसके बाद उनका नाम सुर्खियों में आ गया है।
नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए 114 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 189 गेंदों का सामना किया। जिसमें उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। नीतीश रेड्डी की इस शानदार शतकीय पारी के चलते भारत की जीत की उम्मीदें जिंदा रही।
गावस्कर के पैरों में गिरकर आशीर्वाद लिया
वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के परिवार ने इस दौरान भारत के लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मुलाकात की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है, कि सुनील गावस्कर से रेड्डी के पिता आशीर्वाद ले रहे हैं। वह गावस्कर के पैरों में गिरकर आशीर्वाद ले रहे हैं। इस दौरान नीतीश रेड्डी के भाई, मां और बहन भी मौजूद रहे। सुनील गावस्कर ने रेड्डी के पिता को अपने गले से लगा लिया। नीतीश कुमार रेड्डी के पिता ने कहा कि ‘मेरे बेटे के कारण ही आज मैं सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ में खड़ा हूं। यह एक सपना जैसा है।’
Nitish Kumar Reddy’s family meeting the Great Sunil Gavaskar. [ABC Sport]
– Beautiful moments at MCG…!!! pic.twitter.com/DEFJpCRSWY
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
भारत को मुश्किल घडी से बाहर निकला
सुनील गावस्कर ने नीतीश कुमार रेड्डी के पिता से कहा कि ‘आपने देश को एक हीरा दिया है। इसके लिए हम सभी को आपका धन्यवाद करना चाहिए। सुनील गावस्कर की इस बात को सुनकर नीतीश कुमार रेड्डी के पिता भावुक हो गए। बता दें कि एक समय पर भारत इस मैच में मुश्किल घड़ी में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा था, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की शानदार शतकीय पारी के चलते भारत ने 359 का स्कोर बनाया और मैच में भारत को एक बार फिर लाकर खड़ा कर दिया। चौथे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 228 रन बना लिए थे, जबकि टीम में अपने नौ विकेट गवा दिए हैं। टीम ने भारत पर 333 रन की लीड ले ली है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत को कितने रनों का लक्ष्य दिया जाता है।