सुनील गावस्कर द्वारा रोहित शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी पर एरोन फिंच ने जताई असहमति, रितिका सजदेह ने किया धन्यवाद

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर पिछले कुछ समय से सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया से होने वाली आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती मैचों में रोहित शर्मा निजी कारणों से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं सुनील गावस्कर ने इस मामले पर एक बड़ी टिपण्णी की थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने रोहित शर्मा का समर्थन किया था। रोहित शर्मा के समर्थन के बाद अब उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एरोन फिंच को धन्यवाद किया है।

Rishabh Namdev
Published on -
सुनील गावस्कर द्वारा रोहित शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी पर एरोन फिंच ने जताई असहमति, रितिका सजदेह ने किया धन्यवाद

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई बड़े सवाल खड़े होते हुए दिखाई दिए। दरअसल न्यूजीलैंड से घरेलु टेस्ट सीरीज हार जाने के चलते रोहित की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे। भारत पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित को लेकर कुछ समय पहले एक बड़ा बयान दिया था। वहीं इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने रोहित शर्मा का समर्थन किया था। अब एरोन फिंच के इस कमेंट को लेकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एरोन फिंच का धन्यवाद किया है।

दरअसल घरेलु टेस्ट सीरीज हार जाने के बाद से ही न सिर्फ टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भी बड़े सवाल खड़े होते हुए दिखाई दिए। रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी बड़े-बड़े दिग्गजों ने अपनी राय रखी।

जानिए रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

दरअसल भारत के पूर्व दिग्गज खिलाडी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। सुनील गावस्कर ने रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए कप्तान नहीं बनना चाहिए। सुनील गावस्कर का मानना था कि अगर रोहित शर्मा इस सीरीज के शुरुआत में एक से ज्यादा मैच नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह पूरी सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाना चाहिए। वहीं इस बयान के बाद बड़ा विवाद देखने को मिला। बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा शुरुआत के कुछ मैच में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे।

रितिका सजदेह ने एरोन फिंच को किया धन्यवाद

वहीं सुनील गावस्कर के इस बयान को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने असहमति जताई है। दरअसल उन्होंने रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए बड़ी बात कही। एरोन फिंच ने कहा कि “रोहित शर्मा को ऐसे समय में अपनी पत्नी के साथ ही रहना चाहिए, यह उनके परिवार के लिए बेहद खास पल है।” दरअसल रोहित शर्मा इस दौरे के दौरान शुरूआती कुछ मैच में बाहर रहेंगे जिसके पीछे का कारण उन्होंने साफ़ नहीं किया था। हालांकि अब खबरें आ रही है कि रोहित शर्मा और पत्नी रितिका सजदेह दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं एरोन फिंच के समर्थन के बाद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इस समर्थन के लिए एरोन फिंच का धन्यवाद किया।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News