क्रिकेट की दुनिया में एबी डी विलियर्स का बड़ा नाम है। उनकी बैटिंग कितनी खतरनाक और दिलचस्प होती है, यह सभी जानते हैं। आज भी उन्हें देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए और इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए खेलने वाले एबी डी विलियर्स क्रिकेट को एंजॉय करते हैं। हालांकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन क्रिकेट से पूरी तरह दूरी नहीं बनाई है। फिलहाल वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के बड़े टूर्नामेंट में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका चैंपियंस की ओर से खेलते हुए एबी डी विलियर्स ने बीते दिन धमाकेदार बल्लेबाजी की और सभी को एक बार फिर उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।
41 साल के एबी डी विलियर्स ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने मात्र 41 गेंदों में शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया। अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगाए।
10 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने मैच
दरअसल, एबी डी विलियर्स के तूफानी शतक के चलते साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के आठवें मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस को 10 विकेट से हरा दिया और इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक भी लगा ली। बता दें कि इससे पहले खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका ने बॉल आउट से मैच जीता था। दरअसल, अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला टाई हो गया था, जिसके चलते बॉल आउट का फैसला लिया गया था। वहीं भारत को भी साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में 88 रनों से हराया था। भारत को डीएसएल मेथड से अफ्रीका ने हराया था। ऐसे में अब अफ्रीका लगातार तीन मैच जीत चुकी है।
कैसा रहा मुकाबला?
मुकाबले पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका चैंपियंस को 153 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन जैसे ही अफ्रीका टीम मैदान पर उतरी, उन्होंने पूरा नजरिया ही बदल दिया। दरअसल, एबी डी विलियर्स ने 116 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि हाशिम अमला ने 29 रन बनाए। अफ्रीका टीम ने मात्र 12.2 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। टॉस जीतकर अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी थी, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 152 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की ओर से फिल मस्टर्ड ने 39 रनों की पारी खेली, जबकि कोई भी बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा नहीं बना सका। हालांकि अफ्रीका की टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा और टीम ने जीत हासिल कर ली।
पॉइंट्स टेबल पर डालें नजर
वहीं इस टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो इस समय साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है। टीम के खाते में 6 अंक मौजूद हैं और नेट रन रेट भी तीन के पार चल रहा है। हालांकि टॉप 2 में अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों में तीन अंक हासिल किए हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस समय भारत एक अंक के साथ सबसे नीचे मौजूद है।





