ये चार टीमें करेंगी आईपीएल 2025 में क्वालीफाई, एबी डिविलियर्स ने बताई इसके पीछे की वजह

मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2025 की चार टीमें डिसाइड कर ली है, जो क्वालीफाई करने के लिए सबसे बड़ी दावेदार है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 में विराट कोहली की भूमिका पर भी बात की है। गौरतलब है कि एबी डिविलियर्स ने इन चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को शामिल नहीं किया है।

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कल खेला जाएगा यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इस 18वे सीजन में सभी फैंस अपनी अपनी टीम को प्लेऑफ में देखना चाहते हैं। दरअसल इन 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इन 70 मैचों के बाद ही तय होगा कि कौन सी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएगी। दरअसल 10 टीमों में से कुल 4 टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल 2025 में वे कौनसी चार टीमें होंगी जो प्लेऑफ में कदम रखेगी।

वहीं इसी को लेकर क्रिकेट की दुनिया के मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स ने अपनी राय रखी है। दरअसल डिविलयर्स ने अपनी वे चार टीमें चुनी है जो आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में कदम रखेगी और आईपीएल 2025 का खिताब जीतेगी। बता दें कि एबी डिविलियर्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाईटन को क्वालीफाई करने वाली टीम बताया है।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

एबी डिविलियर्स के मुताबिक ये दोनों टीमें आईपीएल 2025 के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करेंगी। दोनों ही टीमें मजबूत नजर आ रही है। दरअसल एबी डिविलियर्स का मानना है कि इस बार आरसीबी की टीम में संतुलन नजर आ रहा है। टीम के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मजबूत नजर आ रही है। जबकि मुंबई की टीम पहले की तरह ही मजबूत दिखाई दे रही है। ये दोनों टीमें ही इस बार क्वालीफाई करेंगी। वहीं डिविलियर्स ने कहा कि “हां मैने चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की लिस्ट में नहीं रखा है। मैं इन चार टीमों के साथ ही जा रहा हूं। इन चार टीमों के पास ज्यादा संतुलन नजर आ रहा है। हो सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस इस बात से नाराज हो जाएं। चेन्नई की टीम भी बेहद मजबूत नजर आ रही है। धोनी शानदार फार्म में हैं।” \

गुजरात टाईटन और कोलकाता नाइटराइडर्स

वहीं बेंगलुरु और मुंबई के अलावा एबी डिविलियर्स ने गुजरात टाईटन और कोलकाता नाइटराइडर्स को भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीम बताई है। एबी डिविलियर्स के मुताबिक गुजरात इस आईपीएल की सबसे मजबूत टीम है, जो आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को भी पिछले सीजन की तरह मजबूत टीम बताया है। वहीं एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही है। दरअसल उन्होंने कहा कि “विराट कोहली को इस बार ज्यादा आक्रामक क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। इस बार उन्हें टीम को संभाल कर बल्लेबाजी करनी होगी। विराट कोहली को इस बार स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। उनके साथ फ़िल साल्ट खेलेंगे तो ऐसे में मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली को स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत है।”


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News