MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को T20 मैच में रौंदा, ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में बड़ा उलटफेर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 18 रनों से हरा दिया और ट्राई सीरीज के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर जगह बना ली। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं और मजबूत कर लीं।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को T20 मैच में रौंदा, ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में बड़ा उलटफेर

इस समय पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की टीमों के बीच T20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले यह सीरीज इन तीनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीते दिन इस सीरीज के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 18 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान को इस ट्राई सीरीज में पहली हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीत लिए हैं।

वहीं दूसरी ओर यूनाइटेड अरब अमीरात ने अब तक एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है। अगला मुकाबला पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच 4 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। अगर इस मुकाबले में यूएई की टीम हार जाती है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

अफगानिस्तान की टीम ने 169 रन बनाए

दरअसल, मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए। टीम ने अपने 5 विकेट गंवाए थे। अफगानिस्तान की ओर से सादिकुल्लाह अतल ने 64 रनों की पारी खेली। सादिकुल्लाह ने मात्र 45 गेंदों पर 64 रन बनाए। इस दौरान अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। जबकि इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने भी 45 गेंदों पर 65 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और एक शानदार छक्का देखने को मिला। हालांकि इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया, जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम ने कुल 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।

पाकिस्तान की टीम मात्र 151 रनों पर रुकी

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम मात्र 151 रनों पर रुक गई। पाकिस्तान ने अपने 10 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन हारिस रऊफ ने बनाए। रऊफ ने 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने मात्र 16 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। वहीं हारिस रऊफ के अलावा साहिबजादा फरहान ने 18, फखर ज़मान ने 25 और कप्तान सलमान अली ने 20 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद और फजलहक फारूकी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए, जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम ने यह मुकाबला 18 रनों से जीत लिया।