भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एडिलेड डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को एक शर्मनाक हार झेलना पड़ी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गवाए मात्र 3.2 ओवरों में हासिल कर लिया। वहीं इस शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान दिया है।
वहीं इस हार के बाद रोहित शर्मा ने यह स्वीकार किया है कि हमने इस मैच में कुछ चीजों का फायदा नहीं उठाया। जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम दोनों ही पारियों में कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
जानिए क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
वहीं मैच के बाद इस हार को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि “सीधी बात यही है कि हम इस मैच में अच्छा नहीं खेले। ऑस्ट्रेलिया हमसे हर क्षेत्र में बेहतर खेली। मैच में ऐसे बहुत अवसर आए जिनका हमें फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन हम उनका फायदा उठा नहीं सके। जो हमारी हार का कारण बना। हमने जो पर्थ में किया था वह बेहद खास था। इस इरादे को लेकर ही हम एडिलेड भी आए थे। मगर हर एक मैच नई चुनौती लेकर आता है। हम यह जानते थे कि पिंक बॉल टेस्ट हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।
भारत के बड़े खिलाडी रहे फ्लॉप
बता दें हैं कि पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। जिसके चलते भारत ने सीरीज में एक शून्य की बढ़त बना ली थी। वहीं अब एडिलेड डे-नाइट टेस्ट मैच हार जाने के बाद अब आस्ट्रेलिया ने सीरीज को बराबर कर लिया है। एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद कम स्कोर पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही दोनों पारियों में विराट कोहली भी फ्लॉप दिखाई दिए हैं। जिसके चलते ही भारतीय टीम को एक बड़ी हार झेलना पड़ी है। इस मैच में भारत की ओर से केएल राहुल और ऋषभ पंत भी फ्लॉप नजर आए।