पाकिस्तान की हार के बाद Barar Azam पर जमकर भड़के Shoaib Akhtar, सुना दी खरी खोटी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दिनों हुए एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। बल्लेबाजी में पाकिस्तानी टीम कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और कैप्टन बरार आजम (Barar Azam) के कुछ फैसले सही नहीं रहे। स्थान की करारी हार को देखते हुए पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बहुत गुस्सा हो गए हैं और उन्होंने बरार आजम को खरी-खोटी सुना दी है।

मैच के बाद शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह यह कहते दिखाई दे रहे हैं की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने हारने की कोशिश की लेकिन भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए उसे जीत दिला दी। शोएब का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के कप्तान ने सही टीम का सिलेक्शन नहीं किया है।

Must Read- उज्जैन: 260 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा मेडिकल कॉलेज, निर्माण होने तक पुरानी बिल्डिंग में होगा संचालन

बाबर आजम पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि मैंने कई बार उन्हें बोला है कि T20 के फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। रिजवान और फखर जमां के साथ ओपनिंग करवाई जाए। शोएब ने कहा कि बाबर आजम खुद तो बैटिंग में फ्लॉप हुए ही हैं साथ ही वह किस तरह की कप्तानी कर रहे थे यह मेरी बिल्कुल भी समझ नहीं आया।

चौथे नंबर पर इफ्तिखार को बल्लेबाजी के लिए भेजने के बाबर के फैसले को शोएब ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद नवाज से 17वां ओवर डलवाना चाहिए था। अख्तर ने मोहम्मद रिजवान की बैटिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वह 45 बॉल पर 45 रन बनाएगा तो कैसे चलेगा। 6 ओवर में 19 डॉट बॉल खेलना वह भी पावर प्ले में आपको मुश्किल में फंसा देगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News