नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दिनों हुए एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। बल्लेबाजी में पाकिस्तानी टीम कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और कैप्टन बरार आजम (Barar Azam) के कुछ फैसले सही नहीं रहे। स्थान की करारी हार को देखते हुए पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बहुत गुस्सा हो गए हैं और उन्होंने बरार आजम को खरी-खोटी सुना दी है।
मैच के बाद शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह यह कहते दिखाई दे रहे हैं की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने हारने की कोशिश की लेकिन भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए उसे जीत दिला दी। शोएब का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के कप्तान ने सही टीम का सिलेक्शन नहीं किया है।
बाबर आजम पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि मैंने कई बार उन्हें बोला है कि T20 के फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। रिजवान और फखर जमां के साथ ओपनिंग करवाई जाए। शोएब ने कहा कि बाबर आजम खुद तो बैटिंग में फ्लॉप हुए ही हैं साथ ही वह किस तरह की कप्तानी कर रहे थे यह मेरी बिल्कुल भी समझ नहीं आया।
चौथे नंबर पर इफ्तिखार को बल्लेबाजी के लिए भेजने के बाबर के फैसले को शोएब ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद नवाज से 17वां ओवर डलवाना चाहिए था। अख्तर ने मोहम्मद रिजवान की बैटिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वह 45 बॉल पर 45 रन बनाएगा तो कैसे चलेगा। 6 ओवर में 19 डॉट बॉल खेलना वह भी पावर प्ले में आपको मुश्किल में फंसा देगा।