शानदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने की तिलक वर्मा की जमकर तारीफ, कहा – ‘अच्छा लगा कि किसी ने यह जिम्मेदारी ली’

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने दो विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत में तिलक वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दरअसल, तिलक ने भारत को हारे हुए मुकाबले में वापसी कराई और मैच जिताया।

Rishabh Namdev
Published on -

इंग्लैंड इस समय भारत दौरे पर है। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम भारत के साथ पांच T20 मैचों की सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। T20 सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं, और दोनों ही मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। बीते दिन चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और एक समय पर भारतीय टीम लगभग हार के कगार पर थी।

लेकिन तिलक वर्मा ने भारत की उम्मीदों को बनाए रखा और शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। भारत के बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर से मैच का रुख बदल दिया। तिलक वर्मा ने इस मैच में मात्र 55 गेंदों में 72 रन की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने इस पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए।

MP

क्या बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव?

इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “आज जिस तरह से खेला गया, उससे थोड़ी राहत मिली। हमने सोचा था कि 160 एक अच्छा टोटल होगा। इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की। हमारे लिए यह अच्छा रहा कि खेल आखिरी मोमेंट तक गया। हम पिछले दो-तीन सीरीज से हमेशा एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान में उतर रहे हैं। हम यह चाहते हैं कि बल्लेबाज इस खेल में दो से तीन ओवर भी डालें। हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन जैसी स्थिति थी, लड़कों ने छोटी-छोटी पार्टनरशिप करके मैच को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया।”

सूर्यकुमार यादव ने की तिलक वर्मा की तारीफ

वहीं, तिलक वर्मा को लेकर सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार बयान दिया। उन्होंने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “जब मैं अंदर बैठा था, थोड़ा सा अंधविश्वासी हो गया था। ये सारी चीजें खेल का ही हिस्सा हैं। आप खेल से सीखते हैं और खुद को आगे बढ़ाते हैं। तिलक की बैटिंग देखकर मुझे बेहद खुशी हुई। अच्छा लगा कि किसी ने यह जिम्मेदारी ली।” इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाज रवि बिश्नोई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “रवि बिश्नोई नेट्स में मेहनत कर रहे हैं। वह बल्ले के साथ भी टीम को योगदान देना चाहते हैं। यह बिल्कुल सही उदाहरण है। और जो अर्शदीप सिंह ने आज किया, उसे हमें नहीं भूलना चाहिए।”


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News