Mon, Dec 29, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने लिया मां काली का आशीर्वाद, दर्शन करने पहुंचे कालीघाट मंदिर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इस समय भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर टीम के प्रदर्शन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच गौतम गंभीर कालीघाट मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने लिया मां काली का आशीर्वाद, दर्शन करने पहुंचे कालीघाट मंदिर

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर टीम के प्रदर्शन को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, पहले न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम को हार मिली। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज हारने के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई, जिसके बाद हेड कोच समेत पूरी टीम पर गंभीर सवाल खड़े हुए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम यह टूर्नामेंट नहीं जीतती है, तो गौतम गंभीर हेड कोच के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, अब तक इसे लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी ही गौतम गंभीर के भविष्य का फैसला करेगी।

कालीघाट मंदिर भारत की 51 शक्तिपीठों में से एक

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर कालीघाट मंदिर दर्शन करने पहुंचे। बता दें कि कालीघाट मंदिर भारत की 51 शक्तिपीठों में से एक है। मान्यता है कि माता सती की दाहिने पैर की उंगलियां यहीं गिरी थीं। यह मंदिर भारत के सबसे पवित्र पूजा स्थलों में से एक है। इस मंदिर में लाखों लोग दर्शन और माता के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं। अब हेड कोच गौतम गंभीर भी चैंपियंस ट्रॉफी के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले मां काली का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हेड कोच ने लिया आशीर्वाद

गौतम गंभीर के साथ बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक भी मां काली के दर्शन करने पहुंचे। बता दें कि सीतांशु कोटक को भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। हालिया प्रदर्शन पर उठे सवालों के बाद हेड कोच और भारतीय टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिससे फिलहाल पूरा टीम स्टाफ दबाव में है। अब सभी की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारत इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ मुकाबले से करेगा, जबकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा।