MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बिना रजिस्ट्रेशन लग्जरी गाड़ी खरीदना पड़ा महंगा, आकाश दीप को नोटिस, सड़क पर चलाने पर सीज की चेतावनी

Written by:Neha Sharma
Published:
भारतीय टीम के उभरते तेज गेंदबाज आकाश दीप की नई लग्जरी गाड़ी मुसीबत का कारण बन गई है। 7 अगस्त को आकाश दीप ने ब्लैक रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी थी, लेकिन अब परिवहन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
बिना रजिस्ट्रेशन लग्जरी गाड़ी खरीदना पड़ा महंगा, आकाश दीप को नोटिस, सड़क पर चलाने पर सीज की चेतावनी

भारतीय टीम के उभरते तेज गेंदबाज आकाश दीप की नई लग्जरी गाड़ी मुसीबत का कारण बन गई है। 7 अगस्त को आकाश दीप ने ब्लैक रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी थी, लेकिन अब परिवहन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया हैआरोप है कि उन्होंने गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के खरीद ली। विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं होता और HSRP नहीं लगती, तब तक इसे सड़क पर नहीं चलाया जा सकता। अगर गाड़ी सड़क पर मिली, तो तुरंत सीज कर दी जाएगी।

आकाश दीप की बढ़ी मुश्किलें

जानकारी के अनुसार, आकाश दीप ने अपनी फॉर्च्यूनर लखनऊ से खरीदी थी। इसकी चेसिस संख्या MBJAA3GS000642625 और इंजन संख्या 1GDA896852 है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन अभी अधूरा है और HSRP भी जारी नहीं हुई। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चल सकता। परिवहन विभाग ने गाड़ी बेचने वाले शोरूम को भी जिम्मेदार ठहराते हुए एक महीने के लिए डीलरशिप सस्पेंड कर दी है और जुर्माना लगाया है, क्योंकि नियमों के अनुसार बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के वाहन ग्राहक को देना गैरकानूनी है।

आकाश दीप ने साल 2024 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उसके बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 28 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट हासिल किए थे, जिससे वह टीम के भरोसेमंद गेंदबाज के रूप में उभरे।

घरेलू क्रिकेट में भी आकाश दीप का रिकॉर्ड काबिले तारीफ है। उन्होंने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 141 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 28 लिस्ट-ए मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल चुके हैं। हालांकि, इस बार उनकी पिच क्रिकेट मैदान नहीं, बल्कि परिवहन विभाग के नियम-कानून बन गए हैं।