टेस्ट क्रिकेट की जब भी बात होती है, तो एलिस्टर कुक का नाम इससे दूर नहीं रखा जा सकता, क्योंकि वह इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें न सिर्फ इंग्लैंड में बल्कि पूरे विश्व में सराहा गया। एलिस्टर कुक को भारत में भी बेहद पसंद किया जाता है। उनके अलग बैटिंग अंदाज ने सभी फैंस को दीवाना बना दिया था। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 161 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12,472 रन बनाए और 45.35 की औसत से बल्लेबाजी की। यही वजह है कि उन्हें दिग्गज क्रिकेटरों में गिना जाता है।
हालांकि, एलिस्टर कुक ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से ही उनके फैंस क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब एक बार फिर एलिस्टर कुक क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। वह “This is My Trip WCL” में इंग्लैंड चैंपियंस टीम का हिस्सा बनेंगे।

3 से 13 जुलाई तक चलेगी चैंपियनशिप
दरअसल, इस साल जुलाई में “This is My Trip वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एलिस्टर कुक भी खेलते हुए नजर आएंगे। यह चैंपियनशिप 3 से 13 जुलाई तक चलेगी और इसका आयोजन एजबेस्टन में किया जाएगा। भले ही एलिस्टर कुक संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह इस चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देंगे। वह इंग्लैंड चैंपियंस टीम का हिस्सा होंगे और इस टीम के कप्तान इयोन मोर्गन होंगे। ऐसे में उनके फैंस एक बार फिर उन्हें मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे। एलिस्टर कुक ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि इस टूर्नामेंट के जरिए फिर से अपने देश के लिए खेल सकूंगा। मैं मैदान पर इयोन मोर्गन और अपनी पुरानी टीममेट्स के साथ उतरने के लिए बिल्कुल बेताब हूं।”
अब मैं इंतजार नहीं कर सकता: एलिस्टर कुक
उन्होंने आगे कहा, “अब मैं इंतजार नहीं कर सकता। इस टूर्नामेंट के जरिए एक बार फिर मैदान पर उतरने का मौका मिल रहा है, इसके लिए मैं आभारी हूं। ‘This is My Trip वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ एक बेहद रोमांचक टूर्नामेंट होने वाला है।” इस टूर्नामेंट में एलिस्टर कुक और इयोन मोर्गन के अलावा कई बड़े सितारे नजर आएंगे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी एलिस्टर कुक की मैदान पर वापसी के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, “कुक का वापस आना न सिर्फ क्रिकेट बल्कि और भी कई यादों को ताजा करेगा। हम सिर्फ क्रिकेट ही नहीं खेलेंगे, बल्कि इस पल का सम्मान भी करेंगे।”