नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप (All England Badminton Championship 2022) में पदक के और ज्यादा करीब पहुंच गए हैं, उन्होंने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है। क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य को वाकओवर मिला। चीन के लू गुआंग जू ने शुक्रवार (18 मार्च) को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया। सेमीफाइनल में पहुंचकर लक्ष्य ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है।
यह भी पढ़े…New Rule 2022: 1 अप्रैल से बदल रहे है वाहन से संबंधित यह नियम, जानना बेहद जरूरी
बता दें कि पुरुष एकल के सेमीफाइनल में लक्ष्य का सामना मलेशिया के ली जी जिया या जापान के केंटो मोमोटा से होगा, वहीं दूसरी ओर, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल की बाधा को पार करने में विफल रही, दोनों को इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो ने 47 मिनट में 24-22, 21-17 से हरा दिया।
यह भी पढ़े…Government Job 2022 : टीचर व अन्य पदों पर निकली भर्ती, 1 अप्रैल से पहले करें आवेदन
महिला डबल्स में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद (Treesa Jolly and Gayatri Gopichand) की जोड़ी ने उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली गायत्री और त्रिसा की जोड़ी 46वें रैंक पर है। वहीं, ली सोही और शिन सेउंगचन की जोड़ी दुनिया में दूसरे स्थान पर है। पी गायत्री गोपीचंद भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी हैं, हालांकि, पुरुषों के डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की नंबर एक भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े…रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी निलंबित, लाखो रुपये का किया था हेराफेर
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अपने दूसरे दौर के मैच में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को 21-16, 21-18 से हराया था, उन्होंने पहला गेम आसानी से 21-16 से अपने नाम किया था। इसके बाद लक्ष्य को दूसरे गेम में चुनौती मिली, लेकिन उन्होंने उसे भी पार कर लिया। दूसरे गेम को 21-18 से जीतकर मैच को सीधे गेमों में जीत लिया।