मैच के दौरान भिड़े अल्जारी जोसेफ और वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप, टीम ने 10 फील्डर्स के साथ फील्डिंग की, जानिए क्या था यह विवाद?

अल्जारी जोसेफ और वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप एक मैच के दौरान आमने सामने हो गए। जिसके चलते टीम को 10 फील्डर्स के साथ फील्डिंग करना पड़ी। इस पूरे विवाद को टीम के कोच भी नहीं समझ पाए। हालांकि कुछ देर के ड्रामे के बाद फिर से मुकाबला शुरू हो गया।

Rishabh Namdev
Published on -
मैच के दौरान भिड़े अल्जारी जोसेफ और वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप, टीम ने 10 फील्डर्स के साथ फील्डिंग की, जानिए क्या था यह विवाद?

वेस्टइंडीज के इंग्लैंड के बीच खेला गया एक मुकाबला खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ मैच के दौरान अपनी टीम के कप्तान शाई होप से नाराज नजर आए। दोनों के बीच मैच के दौरान विवाद हो गया जिसके बाद अल्जारी जोसेफ मैदान छोड़कर बाहर चले गए। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 10 प्लेयर्स के साथ ही मैदान में फील्डिंग करती है।

जानकारी के मुताबिक अल्जारी जोसेफ कप्तान शाई होप की लगाई हुई फील्ड से नाराज थे, उन्होंने कप्तान से फील्ड बदलने की गुजारिश की थी लेकिन कप्तान शाई होप फील्ड बदलने के पक्ष में नहीं दिखाई दिए। जिससे नाराज होकर अल्जारी जोसेफ मैदान से बाहर चले गए। मैदान के बाहर बैठे वेस्टइंडीज टीम के कोच डेरेन सैमी को भी यह बात समझ नहीं आई।

क्या थी इसके पीछे की वजह?

दरअसल अल्जारी जोसेफ इंग्लैड की पारी का चौथा ओवर करने के लिए आए। लेकिन कप्तान शाई होप ने फील्ड पहले ही सेट कर रखी थी। अल्जारी जोसेफ इसे बदलना चाहते थे, मगर शाई होप ने उन्हें इसी फील्ड के साथ गेंदबाजी करने को कहा। जिससे अल्जारी जोसेफ नाराज हो गए। अल्जारी जोसेफ स्लिप के फील्डर को कहीं और लगाना चाहते थे। मैदान पर काफी देर इस ड्रामे को दर्शक भी देखते रहे। कुछ देर के लिए मैच भी इसके चलते रुक सा गया। हालांकि अल्जारी ने अपना ओवर शुरू किया।

10 फील्डर्स के साथ फील्डिंग करती रही टीम

काफी देर तक मैदान पर यह ड्रामा देखा गया। हालांकि इसके बाबजूद भी वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने फील्ड को नहीं बदला। जिससे अल्जारी जोसेफ बुरी तरह घुसा हो गए। हालांकि घुस्से में उन्होंने गेंदबाजी की जिसमें उन्हें एक विकेट भी मिला। लेकिन उन्होंने इस विकेट की खुशी नहीं मनाई और ओवर पूरा करने के बाद वे मैदान से बाहर चले गए। जिसके बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम ने लगभग एक ओवर तक 10 फील्डर्स के साथ फील्डिंग की। वहीं जैसे वेस्टइंडीज की टीम सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी को फील्डिंग के लिए मैदान में उतारने जा रही थी वैसे ही जोसेफ वापस मैदान पर आ गए। हालांकि कप्तान शाई होप द्वारा जोसेफ को इसके तुरंत बाद गेंदबाजी नहीं दी गई।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News