खेल, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप 2022 के महामुकाबले को लेकर जहां एक तरफ दोनों देशों में रोमांच चरम पर है वहीं दूसरी तरफ कुछ छात्रों को इसे देखने से रोका जा रहा है। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित एक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) ने अपने छात्रों को आज इस मैच को ग्रुप में नहीं देखने या मैच से संबंधित कुछ भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं करने का आदेश जारी किया है। डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर ने एक नोटिस जारी करते हुए छात्रों को मैच के दौरान अपने-अपने कमरों में रहने को कहा है। बता दें, भारत आज यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है।
जारी आदेश में कहा गया है, “छात्रों को पता है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विभिन्न देशों की क्रिकेट सीरीज चल रही है। छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे खेल को एक खेल के रूप में लें और संस्थान/छात्रावास में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता न पैदा करें।”
आदेश का उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना
एनआईटी ने आदेश में कहा, “अगर किसी एक कमरे में इकट्ठा होकर छात्र ग्रुप में मैच देखते हैं तो उस कमरे के छात्र को हॉस्टल से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही इसमें शामिल सभी छात्रों पर कम से कम 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।”
सभी छात्रों को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैच से संबंधित कोई भी पोस्ट शेयर करने और मैच के दौरान या मैच खत्म होने के बाद छात्रावास के कमरों से बाहर नही निकलने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबलें में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद बाहरी और स्थानीय छात्रों के बीच लड़ाई हुई थी जिसकी वजह से एनआईटी कई दिनों के लिए बंद किया गया था।