पिछले कुछ सीजन से नहीं चला है आंद्रे रसेल का बल्ला, मगर आज 16 रन बनाते है दर्ज कर लेंगे अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड

आज होने वाले मुकाबले में सभी की नजरें आंद्रे रसेल पर टिकी होंगी। दरअसल, आंद्रे रसेल आज एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आंद्रे रसेल एक बड़े रिकॉर्ड से मात्र 16 रन पीछे हैं। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आज वह 16 रन बना लेते हैं तो कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में आज आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला जाएगा। इससे पहले आईपीएल की भव्य ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी। वहीं, आज के मुकाबले में सभी की नजरें कोलकाता नाइट राइडर्स के आतिशी बल्लेबाज आंद्रे रसेल पर टिकी रहेंगी। आज आंद्रे रसेल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आंद्रे रसेल इस रिकॉर्ड से 16 रन पीछे हैं।

दरअसल, आंद्रे रसेल ने अब तक आईपीएल के 127 मैचों में 2484 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक जड़े हैं। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आज आंद्रे रसेल 16 रन और बना लेते हैं तो वह 2500 के आंकड़े को पूरा कर लेंगे। ऐसा करने वाले आंद्रे रसेल आईपीएल के 40वें खिलाड़ी होंगे।

आंद्रे रसेल 16 रन बनाकर इस खिलाड़ी को छोड़ देंगे पीछे

वहीं, आज अगर आंद्रे रसेल 16 रन बना लेते हैं तो वह कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। रसेल आज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि, सबसे ज्यादा रन पर नजर डाली जाए तो आईपीएल में अब तक यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने 252 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8000 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 8 शतक और 55 अर्धशतक आईपीएल में लगाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम है। शिखर धवन ने आईपीएल के 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, इस सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 257 आईपीएल मैचों में 6628 रन बनाए हैं।

कैसा रहा पिछले कुछ सीजन का रिकॉर्ड?

जबकि आंद्रे रसेल के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो पिछले सीजन रसेल ने 15 मैच खेले थे। हालांकि, 2024 का आईपीएल आंद्रे रसेल के लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने मात्र 222 रन बनाए, जबकि 2023 के आईपीएल में भी आंद्रे रसेल का बल्ला एकदम शांत नजर आया। उन्होंने 14 मैचों में मात्र 227 रन बनाए थे। लेकिन आंद्रे रसेल न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी टीम को मदद करते हैं। आंद्रे रसेल ने 84 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने कोलकाता को कई महत्वपूर्ण मौकों पर मैच जिताया है। आज यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि क्या आंद्रे रसेल 16 रन बनाकर आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत करेंगे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News