MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने थैंक यू मैसेज किया पोस्ट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय कर लिया है। इस बात की पुष्टि खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा की गई है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंद्रे रसेल अपने करियर का अंतिम मुकाबला खेलेंगे। चलिए जानते हैं उनके करियर से जुड़ी खास झलकियां।
आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने थैंक यू मैसेज किया पोस्ट

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, हालांकि वह अपना अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले हैं। इस मुकाबले के बाद आंद्रे रसेल फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। वहीं, उनके संन्यास की खबरों की पुष्टि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने की है। दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक हैंडल पर आंद्रे रसेल की 17 तस्वीरें साझा की हैं और उन्हें थैंक यू मैसेज दिया है।

बता दें कि पिछले 15 साल से आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। रसेल बेहद ही ताकतवर खिलाड़ी माने जाते हैं और मैदान पर उनका आक्रामक अंदाज़ ही उन्हें सबसे अलग बनाता है। आंद्रे रसेल ने आईपीएल में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। वे लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए माहिर माने जाते हैं।

चैंपियन टीम का हिस्सा रहे आंद्रे रसेल

बता दें कि आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी खेला है। यह खिलाड़ी चैंपियन टीम का हिस्सा रहा है। ऐसे में बोर्ड को आंद्रे रसेल के जाने से बड़ा झटका लगेगा। हालांकि आंद्रे रसेल 2019 से ही मुख्यतः टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी उम्र 37 साल हो चुकी है, ऐसे में टेस्ट और वनडे में खेलना उनके लिए चुनौती बन गया है। 37 साल के इस ऑलराउंडर को वेस्टइंडीज बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चुना था। पहले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज को हराया, वहीं अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के बाद ही आंद्रे रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।

इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मुकाबला

जानकारी के अनुसार, आंद्रे रसेल का घर जमैका में है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले में वह संन्यास का ऐलान करेंगे। वहीं, आंद्रे रसेल का संन्यास को लेकर कहना है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मुझे अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। मैं अब अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को शानदार तरीके से खत्म करना चाहता हूं और आने वाली क्रिकेटरों की पीढ़ी के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूं। बता दें कि आंद्रे रसेल के संन्यास को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक सोशल मीडिया पोस्टर जारी किया है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने की खास पोस्ट

दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी की गई यह पोस्ट बेहद ही भावुक है। इसमें आंद्रे रसेल के उन सभी मोमेंट्स को कैप्चर किया गया है जो उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए बनाए हैं। इसमें टी20 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट भी जोड़ा गया है। वहीं, आंद्रे रसेल के संन्यास की घोषणा के बाद अब सभी बड़े खिलाड़ी उन्हें जीवन के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। आंद्रे रसेल का कहना है कि क्रिकेट ने ही उन्हें एक नया जीवन और नया एहसास दिया। बता दें कि आंद्रे रसेल टी20 वर्ल्ड कप के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा भी हैं, जहां टीम ने दो बार खिताब पर कब्जा किया है।