MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, आखिरी मैच में मिली हार

Written by:Neha Sharma
Published:
वर्ल्ड क्रिकेट में दिग्गज ऑलराउंडर प्लेयर्स में से एक आंद्रे रसेल ने अपने 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जहां उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, आखिरी मैच में मिली हार

वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने 15 साल के शानदार इंटरनेशनल करियर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के साथ विराम लगा दिया। इस सीरीज से पहले ही रसेल ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। जमैका के सबाइना पार्क में खेले गए इस भावुक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण टीम अपने इस स्टार खिलाड़ी को यादगार विदाई देने में नाकाम रही। हालांकि, रसेल ने अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया।

रसेल का शानदार इंटरनेशनल सफर

आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 143 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 23.97 की औसत से 2158 रन बनाए। हालांकि, वह अपने करियर में एक भी शतक नहीं बना सके, लेकिन 7 अर्धशतकों के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 92 रन रहा। गेंदबाजी में भी रसेल ने अपनी छाप छोड़ी और 32.21 की औसत से 132 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 9 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और एक बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता। रसेल का योगदान केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वह दो बार टी20 वर्ल्ड कप (2012 और 2016) जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे। इन टूर्नामेंट्स में उनकी ऑलराउंड क्षमता ने टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की हार

सबाइना पार्क में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। रसेल की 36 रनों की आतिशी पारी ने स्कोर को सम्मानजनक बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 42 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जोश इंगलिस और कैमरून ग्रीन की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से आसान जीत हासिल कर ली। इंगलिस ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली, जबकि ग्रीन ने 56 रन बनाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज इस साझेदारी के सामने बेकार साबित हुए।

रसेल की विदाई और सीरीज का अगला पड़ाव

आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी का रिटायरमेंट वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी, उपयोगी गेंदबाजी और फुर्तीली फील्डिंग ने हमेशा फैंस का मनोरंजन किया। इस सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी।