खेल डेस्क: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है, कसी हुई गेंदबाजी और सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर भारत अब तक सभी मैचों को जीत रही है| लेकिन इस बीच टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा है| ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के बाद अब तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए हैं| इसके चलते वो अब वर्ल्ड कप के अगले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है| भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे| भुवी का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है. वे इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट निकाले थे| इससे पहले अंगूठे की चोट के कारण शिखर धवन को बाहर कर दिया गया है| वो भी 3 मैच के लिए बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद लगने से उनके अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया था. शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ��ोनों ही टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, दोनों के बाहर जाने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है|
पाकिस्तान के साथ मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया, ‘भुवनेश्वर कुमार को अभी थोड़ी दिक्कत है, वह फिसल गए थे, जिसकी वजह से पैर के निचले हिस्से में खिंचाव आया है. ऐसा लगता है कि वह अगले दो या तीन मैच में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. लेकिन हमें उम्मीद है कि वह लीग मैच के दौरान ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं| वैसे टीम को ज्यादा चिंता नहीं है, क्योंकि हमारे पास रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहमम्द शामी हैं.’
रविवार को भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 89 (डकवर्थ लुइस मेथड से) रनों से हराया। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए। भुवी की चोट पर मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने अपडेट दिया। कोहली ने कहा कि भुवी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं नजर आ रही है और वो ज्यादा से ज्यादा तीन मैच में नहीं खेल सकेंगे। भुवी ने अपने खाते के 2.4 ओवर ही किए थे और महज आठ रन ही खर्चे थे, जिसके बाद गेंदबाजी के दौरान उनका पैर फिसल गया। भुवी की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था। इसके बाद वो मैदान पर गेंदबाजी के लिए नहीं आ सके। उनकी जगह विजय शंकर ने उनका वो ओवर पूरा किया और पहली ही गेंद पर विकेट भी ले लिया।
भारी पड़ी चौथी गेंद
पाकिस्तान की पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर का पैर काफी अजीब तरीके से लैंड हुआ था| उनका फ्रंटफुट फिसल गया था| ऐसे में उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा, टीम इंडिया के फिजियो तुरंत उनकी मदद के लिए आए. जिस समय उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा उस समय भुवी ने 2.4 ओवर गेंदबाजी की थी और केवल 8 रन दिए थे| भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन बनाए, बारिश के चलते पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला और टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। 140 रन बनाने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे।