21 मार्च से आईपीएल 2025 शुरू होगा, जिसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल 2025 में कुल 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। 10 टीमों में से सात टीमों के कप्तान की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अभी तक अपने कप्तानों का खुलासा नहीं किया है।
तीनों टीमों ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये टीमें इन खिलाड़ियों में से ही किसी को अपना कप्तान चुन सकती हैं। इससे पहले, लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाने की घोषणा कर दी है।

इन टीमों ने चुन लिया अपना कप्तान
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि आईपीएल 2025 में भी ऋतुराज गायकवाड़ ही टीम की कप्तानी संभालेंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ही बने रहेंगे। हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन में भी टीम की कप्तानी की थी। टीम में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन टीम ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है। वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल रहेंगे, जबकि पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन रहेंगे, और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस होंगे।
यह खिलाड़ी बन सकते हैं इन टीमों के कप्तान
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने कप्तान की तलाश है। टीम में कप्तानी के लिए दो बड़े नाम नजर आ रहे हैं—विराट कोहली और रजत पाटीदार। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली एक बार फिर आईपीएल में RCB की कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं। हालांकि, रजत पाटीदार ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। ऐसे में उन्हें भी टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल को अपना कप्तान बना सकती है। हालांकि, केएल राहुल भी टीम में मौजूद हैं, लेकिन संभावना है कि टीम अक्षर पटेल पर भरोसा जताएगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बात करें, तो टीम वेंकटेश अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। वेंकटेश अय्यर को टीम ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाए जाने की संभावना है।