दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में अर्शदीप सिंह ने गढ़ा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Arshdeep Singh

Ind vs Sa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में से रविवार को पहला वनडे मैच खेला गया। जहां भारत ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते इतिहास रचते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने वाले भारत के एक मात्र तेज गेंदबाज बन चुके हैं।

अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

बता दें अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट झटके। जिसके बाद उन्होंने इतिहास रच दिया है। अर्शदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सुनील जोशी, रवींद्र जड़ेजा और युजवेंद्र चहल ने 5 विकेट लिया है। हालांकि ये तीनों गेंदबाज स्पिन गेंदबाज हैं।

जानें किस खिलाड़ी ने कब लिए विकेट

  • सुनील दोशी- 1999- नैरोबी- 6 रन देकर 5 विकेट
  • युजवेंद्र चहल- 2018- सेंचुरियन- 22 रन देकर 5 विकेट
  • रविंद्र जड़ेजा- 2023- कोलकाता- 33 रन देकर 5 विकेट
  • अर्शदीप सिंह- 2023- जोहानिसबर्ग- 37 रन देकर 5 विकेट

2022 में किया था भारतीय टीम में डेब्यू

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम में साल 2022 में डेब्यू किया था। उनका ये चौथा वनडे मैच हैं जहां उन्होंने 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाकर अपने नाम दर्ज कर लिया है। हालांकि इसके पहले तीन वनडे मैचों में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया था। जबकि T20 क्रिकेट में उन्होंने 42 मैच खेले हैं, जिसमें 59 विकेट लिए हैं।

गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 116 रनों पर रोका

बात करें मैच की तो भारतीय गेंदबाजों के बदौलत दक्षिण अफ्रीका 27.3 ओवरों में 10 विकेट गवांकर महज 116 रन बना पाई। इस दौरान अर्शदीप सिंह के सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं आवेश खान ने 4 विकेट झटके और 1 विकेट कुलदीप यादव ने लिया। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका का अपने घरेलू मैदान पर यह सबसे न्यूनतम स्कोर है। वहीं साल 2018 में सेंचुरियन भारत के खिलाफ ही 118 रन ही बना पाई थी।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News