नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप (Asia Cup) का 2021 एडिशन अब 2023 में आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट कैलेंडर (Cricket Calendar) में विंडो की कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल (Asia Cricket Council) ने रविवार को बयान जारी किया कि ‘पैक’ शेड्यूल के कारण एशिया कप 2021 को स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-PUBG अपडेट : क्या बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर लगेगा बैन? पढ़िए रिपोर्ट
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (Asia Cricket Council) ने कहा कि ‘इस साल के कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट (Continental Tournament) को पाकिस्तान से श्रीलंका ले जाया गया था, लेकिन श्रीलंका में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण इसे रद्द कर दिया गया। साल के अंत तक सभी बड़ी चार एशियाई टीमों के व्यस्त कार्यक्रम के साथ, इस साल टूर्नामेंट के लिए एक विंडो ढूंढना बेहद मुश्किल हो रहा है।‘
एसीसी ने इस मामले पर बहुत विचार किया और यह सहमति से निर्णय लिया गया कि आगे का एकमात्र रास्ता आयोजन को स्थगित करना ही है। एसीसी ने बयान में कहा, ‘एशियाई टीमों के व्यस्त होने के चलते यह टूर्नामेंट केवल 2023 में संभव होगा क्योंकि 2022 में पहले से ही एक एशिया कप है। इसके लिए तारीखों की पुष्टि की जाएगी।‘
2018 के बाद से कोई एशिया कप नहीं हुआ है, 2020 के लिए नियोजित टूर्नामेंट भी कोरोना के कारण स्थगित हो रहा है। बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट के पिछले दो एडिशन जीते हैं।