MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

एशिया कप 2025 में ये पांच खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, एक के पास तो है टीम की कप्तानी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
एशिया कप 2025 में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो सभी की नज़रें अपनी ओर खींच सकते हैं। इन खिलाड़ियों में से कुछ युवा हैं तो कुछ के पास लंबा अनुभव है। चलिए जानते हैं सभी के नाम।
एशिया कप 2025 में ये पांच खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, एक के पास तो है टीम की कप्तानी

एशिया कप 2025 का मंच सज चुका है। 9 सितंबर से यह भव्य टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा। अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें एक ग्रुप में शामिल हैं, जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीमें ग्रुप बी में शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो सभी की नज़रें अपनी ओर खींच सकते हैं। इन खिलाड़ियों में से कुछ युवा हैं तो कुछ के पास लंबा अनुभव है।

हालांकि भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे नाम दिखाई नहीं देंगे, लेकिन भारत के युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में सभी को हैरान कर सकते हैं। भारत के पास युवाओं की ऐसी टोली है जो भारत को एक और एशिया कप जिता सकती है। दूसरी टीमों पर यह खिलाड़ी कहर बनकर टूट सकते हैं।

अभिषेक शर्मा

भारत के लिए सबसे मजबूत प्रदर्शन अभिषेक शर्मा के बल्ले से देखने को मिल सकता है। पिछले कुछ समय में T20 में अभिषेक शर्मा ने ग़ज़ब की बल्लेबाजी की है। 25 साल के अभिषेक शर्मा ने T20 में 193 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। T20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा के बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकल चुके हैं और इस समय T20 में वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज भी हैं।

राशिद खान

हालांकि इस लिस्ट में अनुभवी खिलाड़ी राशिद खान का नाम भी शामिल है। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी के पास अच्छा अनुभव है। टीम की कमान भी राशिद खान के हाथों में ही सौंपी गई है। राशिद खान ने T20 फॉर्मेट में खतरनाक गेंदबाजी की पहचान बनाई है। 26 साल के राशिद खान एशिया कप में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय T20 मैच भी खेलेंगे। अब तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 99 T20 मैचों में 167 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि अफगानिस्तान ने आज तक एशिया कप टूर्नामेंट नहीं जीता है।

फखर ज़मान

तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के फखर ज़मान का नाम है। फखर ज़मान ने पिछले कुछ समय में ग़ज़ब की बल्लेबाजी की है। हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज़ में फखर ज़मान ने यूएई के खिलाफ महत्वपूर्ण पारी खेली थी। 77 रनों की नाबाद पारी के साथ ही उन्होंने यह साबित कर दिया था कि वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। फखर ज़मान ने 101 अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में 133 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2077 रन बनाए हैं।

तस्कीन अहमद

चौथे नंबर पर बांग्लादेश के तस्कीन अहमद हैं। इस गेंदबाज ने हमेशा से ही बांग्लादेश के लिए कमाल किया है। T20 में तस्कीन अहमद का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 17.3 की स्ट्राइक रेट और 22 की औसत से गेंदबाजी की है। उन्होंने 7.56 की इकॉनमी से रन दिए हैं। ट्राई सीरीज़ में तस्कीन अहमद का जलवा देखने को मिला था। अब बांग्लादेश इस खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।

पथुम निशंका

वहीं पांचवें नंबर पर श्रीलंका के पथुम निशंका का नाम है। पथुम निशंका ने श्रीलंका के लिए 66 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 123 का रहा है। वनडे में भी उन्होंने श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका चाहेगा कि यह बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करे और टीम को एशिया कप का एक और खिताब दिलाए।