आज से Asia Cup 2025 का भव्य टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा। 8 टीमें खिताब के लिए संघर्ष करेंगी। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग, ओमान और यूएई की टीमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे सफल टीम रहा है, जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका का नाम आता है। आज इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमों के बीच खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। सोनीलिव की वेबसाइट और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मुकाबले का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।
क्या बारिश की संभावना है? (Asia Cup 2025)
वहीं आज होने वाले इस मुकाबले पर नजर डाली जाए तो यह मुकाबला शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जहां अब तक 68 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 39 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी जीत मिली है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का निर्णय कर सकती है। अफगानिस्तान और हांगकांग दोनों ही ग्रुप बी की टीमें हैं। मौसम पर नजर डाली जाए तो आज अबू धाबी में बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि बादल छाए रह सकते हैं। मैच के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, हालांकि मैच के दौरान यह 32 से 35 डिग्री के बीच भी पहुंच सकता है।
कैसी रहेगी आज की पिच? (Asia Cup 2025)
इस मैदान की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, यानी यहां बड़ा स्कोर बन सकता है। इस स्टेडियम में कई बड़े रिकॉर्ड बन चुके हैं। सबसे बड़े स्कोर पर नजर डाली जाए तो 225 रन है, जो आयरलैंड की टीम ने बनाया था। जबकि अफगानिस्तान ने इस मैदान पर 198 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया हुआ है। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। वहीं हांगकांग की टीम ने इस मैदान पर अब तक 166 से बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहद फायदेमंद माना जाता है, इसलिए टॉस जीतकर टीमें गेंदबाजी चुन सकती हैं और इस बड़े टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत कर सकती हैं।
Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान और हांगकांग का स्क्वाड
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान.





