MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

एशिया कप 2025 में आज भारत और यूएई के बीच होगा मुकाबला, 9 साल बाद टी20 में आमने-सामने होगी दोनों टीमें

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
एशिया कप 2025 में आज भारत अपना पहला मुकाबला खेलेगा। 9 साल बाद एक बार फिर भारत का मुकाबला यूएई के साथ होगा। इस भव्य टूर्नामेंट की शुरुआत भारत जीत से करना चाहेगा। चलिए इस खबर में जानते हैं दोनों टीमों के स्क्वाड और मैच को लेकर पूरी डिटेल।
एशिया कप 2025 में आज भारत और यूएई के बीच होगा मुकाबला, 9 साल बाद टी20 में आमने-सामने होगी दोनों टीमें

एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने 94 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। वहीं अब इस टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला भारत और यूएई की टीम के बीच होगा। आज होने वाला यह मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। लंबे समय बाद दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। भारत के कप्तान ने यह साफ कर दिया है कि वह यूएई को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। यूएई एक मजबूत और उभरती हुई टी20 टीम है।

आज भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम पूरे जोर के साथ मैदान में उतरेगी। बता दें, भारत और यूएई के बीच हुए एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भी भारत ने ही जीत दर्ज की थी। हालांकि, यूएई भी चाहेगा कि भारत को मजबूत टक्कर दी जाए और टूर्नामेंट की शुरुआत मजबूत रूप से की जाए।

किसका पलड़ा भारी, आइए जानते हैं

भारतीय टीम का दबदबा यूएई से कई गुना बेहतर है। अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने यूएई के खिलाफ अब तक खेले गए सभी मुकाबले जीते हैं। विशेष रूप से एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक कुल 43 जीत दर्ज की है, जबकि यूएई का प्रदर्शन फीका रहा है। अगर हम बात करें भारत और यूएई के बीच खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बारे में तो भारत ने सारे ही मुकाबले जीते हैं। एशिया कप T20 प्रारूप में दोनों टीमों के बीच केवल एक मुकाबला हुआ है, जिसका परिणाम भी भारत के पक्ष में ही रहा था।

भारत के लिए मुसीबत का विषय

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन प्रैक्टिस सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में यह साफ नहीं है कि वह आगामी मैच में यूएई के खिलाफ टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। हालांकि, भारत के पास जितेश शर्मा का विकल्प मौजूद है। जितेश ने हाल के कुछ समय में टी20 में शानदार प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है।

एशिया कप 2025 में इंडिया और यूएई टीम का स्क्वाड

भारतीय टीम का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

यूएई टीम का स्क्वाड: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फ़ारूक, मुहम्मद जवदुल्लाह, मुहम्मद ज़ोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।