एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा। अब इस मुकाबले में सिर्फ एक दिन का समय बचा है। वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बैटिंग कोच ने बड़ा हिंट दिया है। दरअसल, सितांशु कोटक ने कहा कि संजू सैमसन हर पोज़िशन पर बैटिंग करने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं। जानकारी दे दें कि एशिया कप की टीम सिलेक्शन के बाद से ही संजू सैमसन के बैटिंग पोज़िशन को लेकर सवाल बने हुए हैं।
भारत और यूएई के बीच खेले गए पहले मुकाबले में संजू सैमसन को बैटिंग का मौका नहीं मिला। दरअसल, यूएई ने मात्र 57 रन बनाए थे और 58 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने सिर्फ 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। ऐसे में सैमसन को बैटिंग का मौका नहीं मिला।
14 सितंबर को भारत पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला
अब पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को बड़ा मुकाबला होना है। क्या इस मुकाबले में संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया जाएगा? दरअसल, संजू सैमसन ने अब तक बतौर ओपनर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आईपीएल में भी संजू सैमसन ने लंबे समय तक सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सफलताएं हासिल की हैं। मगर अब भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पड़ रही है। दरअसल, कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे परफेक्ट खिलाड़ी हैं।
क्या पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू?
ऐसे में अब संजू सैमसन को पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है। दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन पांचवें या छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ऐसा नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि संजू सैमसन किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए टीम की आवश्यकता के मुताबिक कप्तान और मुख्य कोच इस बात का फैसला करेंगे कि संजू सैमसन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।





