क्या इस बार नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? पोस्टर विवाद के बीच BCCI सरकार से लेगा राय

एशिया कप 2025 सितंबर में भारत की मेजबानी में होना है लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते इस टूर्नामेंट पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सोनी स्पोर्ट्स द्वारा जारी एक प्रोमो में पाकिस्तान को गायब दिखाए जाने के बाद बवाल मच गया है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। दरअसल टूर्नामेंट की शुरुआत में अब सिर्फ तीन महीने बचे हैं, लेकिन पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इसी बीच एशिया कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स द्वारा जारी एक प्रोमो में पाकिस्तान को शामिल नहीं किया गया, जिससे सवाल उठने लगे कि क्या भारत और पाकिस्तान इस बार भी आमने-सामने नहीं आएंगे?

दरअसल BCCI ने साफ किया है कि पाकिस्तान से खेलने को लेकर फैसला भारत सरकार के निर्देशों के बाद ही लिया जाएगा। दरअसल, अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘OS’ ने दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर खटास ला दी है।

ऐसे में BCCI का कहना है कि पाकिस्तान से मैच खेलना कोई सामान्य निर्णय नहीं है, खासकर मेंस क्रिकेट में, जिसे करोड़ों लोग देखते हैं। महिला क्रिकेट में यह मुद्दा उतना बड़ा नहीं होता, लेकिन पुरुष क्रिकेट में सरकार की अनुमति बेहद जरूरी है। एक अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि अभी तक पाकिस्तान से मैच खेलने या ना खेलने को लेकर कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिला है। अगर सरकार हरी झंडी देती है, तभी आगे की योजना बनेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह भी संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान अपने मैच भारत में खेलने के बजाय श्रीलंका या दुबई में खेल सकता है।

Asia Cup 2025 का Format कैसा है?

वहीं एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि फरवरी-मार्च 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस टूर्नामेंट को लेकर ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने पहले ही 170 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं, ऐसे में अगर टूर्नामेंट रद्द होता है या पाकिस्तान बाहर होता है, तो सोनी स्पोर्ट्स BCCI और ACC से मुआवजे की मांग कर सकता है। फिलहाल ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आते हैं, जबकि भारत की तरफ से अरुण धूमल सदस्य हैं। ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर आपसी सहमति बेहद अहम है। हालांकि अभी तक ना तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और ना ही अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी को लेकर कोई बात हुई है।

प्रोमो से हटाए गए पाकिस्तान के खिलाड़ी

दरअसल सोनी स्पोर्ट्स द्वारा जारी एशिया कप 2025 के प्रोमो में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के कप्तानों की तस्वीरें तो हैं लेकिन पाकिस्तान को पूरी तरह नदारद रखा गया है। इस प्रोमो को मंगलवार को भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान लीड्स में टेलीकास्ट किया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब तक इसको लेकर किसी आधिकारिक स्पष्टीकरण की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फैन्स और एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा गर्म है कि क्या यह पाकिस्तान की अनुपस्थिति का संकेत है?


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News